Axis Mutual Fund: एक्सिस बैंक ने जारी की दो नई म्यूचुअल फंड स्कीम, जानें इसमें निवेश करने के क्या हैं फायदे

 
Axis Mutual Fund: एक्सिस बैंक ने जारी की दो नई म्यूचुअल फंड स्कीम, जानें इसमें निवेश करने के क्या हैं फायदे

Axis Mutual Fund: अगर आपकी कमाई महीने में 5 हजार भी हो रही है तो उसका कुछ अंश कहीं ना कहीं निवेश करें। पैसा निवेश करने से आपकी कई मुश्किलें कम हो जाती हैं। ऐसे में एक्सिस बैंक दो नई निवेश स्कीम (Axis Mutual Fund) लाया है। जिसमें आपको एक्सिस सिल्वर ईटीएफ और एक्सिस सिल्वर फंड ऑफ फंड नाम की दो योजनाएं मिलेंगी। इनमें निवेशक 2 सितंबर से 15 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं।

एक्सिस सिल्वर ईटीएफ वाली स्कीम सिल्वर की घरेलू कीमत वाली स्कीम है, जो एक ओपन-एंडेड स्कीम के तहत आता है। वहीं एक्सिस सिल्वर फंड ऑफ फंड स्कीम एक्सिस सिल्वर ईटीएफ की कई इकाइयों में निवेश करने वाली ओपन-एंडेड फंड स्कीम में आता है। एक्सिस एमएफ के मुताबिक, प्रतीक टिबरेवाल एक्सिस सिल्वर ईटीएफ के अंतर्गत आएगा। जिसमें कम से कम 500 रुपये का निवेश किया जा सकता है। एक्सिस सिल्वर एफओएफ के प्रबंधन में निवेश करने की राशि भी 500 रखी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Axis Mutual Fund: एक्सिस बैंक ने जारी की दो नई म्यूचुअल फंड स्कीम, जानें इसमें निवेश करने के क्या हैं फायदे

एक्सिस बैंक के बयान के मुताबिक, जिन निवेशकों के पास डीमैट खाता नहीं होगा वे भी इसका फायदा उठा सकते हैं। वे सिल्वर एफओएफ में निवेश करके एक्सपोजर का लाभ ले सकते हैं। चांदी के ठोस रूप में निवेश पर निवेशक को उसकी सुरक्षा, शुद्धता और दूसरे जोखिम रहते ही हैं। ऐसे में ईटीएफ के जरिए निवेशक को ये समस्याएं नहीं होंगी।

इसे भी पढ़ें: Railways: वेष्णों देवी जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम से लेकर बुकिंग तक की सारी जानकारी

Tags

Share this story