Ayushman Sahakar Yojana: NCDC ने चलाई खास स्कीम, ग्रामीणों को मिलेगा सीधा फायदा

 
Ayushman Sahakar Yojana: NCDC ने चलाई खास स्कीम, ग्रामीणों को मिलेगा सीधा फायदा

Ayushman Sahakar Yojana: कोरोनाकाल में देश के अस्पतालों की जर्जर हालत सबके सामने आ गई थी। जिसके कारण बहुत से लोग अपनी जान गंवा बैठे। लोग को बेसिक मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद सोई हुई केंद्र सरकार जागी और उसने एक योजना की शुरुआत की। जिसका नाम ‘आयुष्मान सहकार योजना’ है।

इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के द्वारा सहकारी समितियों को 10,000 करोड़ रूपये का कर्ज प्रदान किया जाता है। तो क्या है ये योजना? किसे और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ आइये जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

Ayushman Sahakar Yojana है ग्रामीणों के लिए

इस योजना का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को ही प्रदान किया जायेगा। आयुष्मान सहकार योजना (Ayushman Sahakar Scheme) के तहत सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सहकारी समितियों को 10000 करोड़ रूपये का कर्ज प्रदान किया जाता है। जिससे अच्छी चिकित्सा सुविधा होने से ग्रामीण इलाकों का विकास होगा।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत 9.6 प्रतिशत की ब्याज दर पर एलोपैथी या आयुष अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, लैब, डाग्यनोस्टिक सेंटर, दवा केंद्र आधिक खोलने के लिए ऋण प्रदान किया जायेगा।वहीं इस योजना का लाभ स्वास्थ्य सेवाओं की सभी क्षेत्रों को मिलेगा, जिसमें आयुष, होम्योपैथी, दवा निर्माण, औषधि परीक्षण, कल्याण केंद्र, आयुर्वेद मालिश केंद्र, दवा की दुकानें आदि शामिल हैं, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ मिलकर काम करेंगी।

कैसे करें आवेदन

1.इस योजना (Ayushman Sahakar Scheme) का लाभ लेने के लिए लाभार्थी राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2.वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।

3.इस फॉर्म को फिल करने के बाद उसे सब्मिट कर दें।

यह भी पढ़ें: Jamun Cultivation- जामुन लगाने के लिए क्या है सही मौसम, जानिए कैसे कर सकते हैं लाखों की कमाई?

Tags

Share this story