Baal Aadhaar: बच्चों के आधार कार्ड को लेकर आई नई गाइडलाइन, UIDAI ने दिए ये निर्देश, जानिए कैसे करें बाल आधार अपडेट

 
Baal Aadhaar: बच्चों के आधार कार्ड को लेकर आई नई गाइडलाइन, UIDAI ने दिए ये निर्देश, जानिए कैसे करें बाल आधार अपडेट

Baal Aadhaar: बच्चों का आधार कार्ड जिसे बाल आधार भी कहा जाता है उसे लेकर Unique Identification Authority of India (UIDAI) की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार अगर बच्चा जब 5 और 15 साल का होता है तब आधार कार्ड पर biometric information को अपडेट करना जरूरी है।

https://twitter.com/UIDAI/status/1593446395800870914?s=20&t=J9CAQGbwN6mYBn4wLpIxNw

मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

UIDAI ने हाल में ही यह जानकारी ट्वीट करके दी है। यह भी बताया गया है कि यह प्रक्रिया मुफ्त है। यह भी बताया गया है कि बायोमैट्रिक इनफॉरमेशन में चेंज के बाद आधार नंबर में किसी तरह का चेंज नहीं होगा। अपने नजदीकी Aadhaar enrollment centre में बच्चे को ले जाकर उसका बायोमेट्रिक चेंज किया जा सकता है। आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण कागजात है और इसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है।

https://twitter.com/UIDAI/status/1594533883998982144?s=20&t=F7m7-rtPfYwbSiVPt1AS3A

Baal Aadhaar Card के लिए कैसे करें आवेदन ?

1.सबसे पहले UIDAI official website uidai.gov.in पर जाएं

2.Aadhaar Card registration option पर क्लिक करें

3.जरूरी जानकारी जैसे कि नाम, पता, माता पिता का नाम आदि बायोमेट्रिक डिटेल के साथ भरें

4.इसके बाद रिव्यू करके सबमिट पर क्लिक करें

5.Appointment option पर क्लिक करें

6.Identity Proof, Address Proof2, Date of Birth और reference number की जरूरत होगी

 7.60 दिन के अंदर ग्राहक के पंजीकृत घर पर आधार भेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: SBI FD Rates: SBI का ग्रोहकों को दिवाली का बड़ा तोहफा, फायदा सुन खुशी से झूम उठेंगे आप

Tags

Share this story