Bank Holidays: 14 और 15 जून को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

 
Bank Holidays: 14 और 15 जून को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

Bank Holidays: 14 और 15 जून को अगर आपका बैंक जाने का प्लान है तो ये जानकारी आपके काम की है. जून महीने में आपको बता दें 12 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं, लेकिन 14 और 15 जून को 2 दिन तक कई शहरों में बैंक बंद हैं. तो आप भी घर से निकलने से पहले बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. आरबीआई (RBI) की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है.

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

14 जून 2022 - पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.

15 जून 2022 - राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है, जिसकी वजह से ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में बैंक हॉलिडे रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Bank Holidays: 14 और 15 जून को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

आगे इन दिनों रहेगी छुट्टी-

19 जून 2022 : रविवार
22 जून 2022 - खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में रहेगा बैंक हॉलिडे
25 जून 2022 : चौथा शनिवार
26 जून 2022 : रविवार
30 जून 2022 - रेमना नी- केवल मिजोरम में रहेगा बैंक हॉलिडे

RBI जारी करता है लिस्ट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक की छुट्टियों लिस्ट जारी कर देता है. आरबीआई साल की शुरुआत में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. बता दें ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से है तो आप अपने शहर की छुट्टियों को चेक कर सकते हैं.

चेक करें ऑफिशियल लिंक

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: Tatkal Ticket: एक PNR पर कितनी टिकट हो सकती हैं बुक, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story