Bank Holidays in March 2023: यदि आप बैंक संबंधी कोई जरूरी काम निपटाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल मार्च महीने में काफी दिन बैंक बंद होने वाले है.मार्च में बैंक कब-कब बंद रहेंगे इसकी लिस्ट आ गई है. अगले महीने 10 दिन तक बैंकों की सरकारी छुट्टियां होने जा रही हैं.बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अवकाश की जानकारी दी जाती है.
हर राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं अवकाश
हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि मार्च 2023 में बैंक अवकाश राज्यों और क्षेत्रों के अनुसार अलग अलग होंगे क्योंकि कुछ अवकाश राष्ट्रव्यापी सार्वजनिक अवकाश माने जाएंगे जबकि अन्य को स्थानीय अवकाश माना जाएगा.बता दें कि देशभर के विभिन्न राज्यों में कई त्योहार मनाए जाएंगे. इस कारण घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेना जरूरी है. आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं…

Bank Holidays in March 2023
03 मार्च: चापचर कूट (Chapchar Kut).
05 मार्च: रविवार.
07 मार्च: होली/ होलिका दहन/ धुलेंदी/ डोल जात्रा
08 मार्च: धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग
09 मार्च: होली
11 मार्च: दूसरा शनिवार
12 मार्च: रविवार
19 मार्च: रविवार
22 मार्च: गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष
25 मार्च: चौथा शनिवार
26 मार्च: रविवार
30 मार्च: राम नवमी
ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी