Bank Holidays: पांच दिन तक ये सरकारी बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सारे जरूरी काम

 
Bank Holidays: पांच दिन तक ये सरकारी बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सारे जरूरी काम

Bank Holidays: अगर आपका भी खाता देश के सरकारी या ग्रामीण बैंक (Bank holidays) में है तो वह निपटा लें क्योंकि इन बैंकों में अगले 5 दिनों तक काम नहीं होगा यानी बैंक बंद (Bank Bandh) रहेंगे. इसकी वजह साप्ताहिक अवकाश, शिवरात्रि और हड़ताल है तो आप आज ही बैंक से जुड़े सारे जरूरी काम पूरे कर लें. वरना आपको परेशानी हो सकती है.

आपको बता दें गुरुवार 11 मार्च को महाशिवरात्रि की वजह से देश के उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे उत्तर भारत के राज्यों में बैंकों का अवकाश है. इसके अलावा 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. रविवार यानी 14 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे. फिर 15 और 16 मार्च को बैंक की हड़ताल है, जिसकी वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. यानी बैंक 5 दिन तक बंद रहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

बैंक यूनियंस निजीकरण का कर रही हैं विरोध

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश किए बजट में दो सरकारी बैंकों और एक पब्लिक इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण की घोषणा की है. यह निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में ही होगा. बैंक यूनियंस इस निजीकरण का विरोध कर रही हैं.

11 मार्च:  इस दिन महाशिवरात्रि है. इस दिन गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, पंजाब, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश राज्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

13 मार्च: इस दिन दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.

14 मार्च: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

15 मार्च: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस की हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे.

16 मार्च:  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस की हड़ताल के चलते इस दिन भी बंद बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: सोने के दाम हुए धड़ाम, आज इतना रह गया भाव

Tags

Share this story