Banking System: अब लोन लेना हुआ और भी आसान,वित्त मंत्री ने दिए बैंकों को अहम निर्देश

 
Banking System: अब लोन लेना हुआ और भी आसान,वित्त मंत्री ने दिए बैंकों को अहम निर्देश

Banking System: आजकल देश में लगभग हर वयक्ति का बैंक अकाउंट है जिसमें वह अपनी बचत की कमाई जमा करता है तो वहीं दूसरी तरफ जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन भी लेता है।अगर आप भी बैंक से लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बैंक‍िंग स‍िस्‍टम के लिए निर्देश दिए हैं। वित्त मंत्री ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बैंक को यह आदेश दिया कि वे बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को और स‍िंपल बनाएं ताकि ग्राहक बैंक से ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें।इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा है कि बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर और ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोन लेने वालों के लिये इसकी प्रक्रिया आसान बन सके।

Banking System को सिंपल बनाने के दिए निर्देश

वित्त मंत्री ने कहा है कि बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर और ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोन लेने वालों के लिये इसकी प्रक्रिया आसान बन सके।इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा, 'बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है। लेकिन यह प्रतिकूल जोखिम लेने की सीमा तक नहीं हो. यह आपको लेने की जरूरत नहीं है. लेकिन आपको ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान रखना और अधिक-से-अधिक अनुकूल होने की जरूरत है।'

WhatsApp Group Join Now

बैंकों को दिया ये सुझाव

निर्देश देने के अलावा वित्त मंत्री ने बैंको को कुछ सुझाव भी दिए। सुझाव देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि लोन देने के मानकों को तंदुरुस्त रखना चाहिए। दरअसल, कुछ दिन पहले उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच एक अहम बैठक में यह सुझाव दिया गया। इस व‍ित्‍त मंत्री ने बैंकों को अमल करने की बात कही।आपको बता दें कि इससे एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत सभी बैंकों के कस्‍टमर्स को फायदा म‍िलेगा।एसबीआई (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कहना है कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया बढ़ रही है।इससे ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Personal Loan- पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान,वरना हो सकता है आपका नुकसान

Tags

Share this story