Bernard Arnault ने छीना एलन मस्क से नंबर वन का ताज, जारी हुई फोर्ब्स की अरबपतियों वाली लिस्ट

 
Bernard Arnault ने छीना एलन मस्क से नंबर वन का ताज, जारी हुई फोर्ब्स की अरबपतियों वाली लिस्ट

टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में सबसे बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. Elon Musk अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं रहे हैं, बल्कि वे दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट ने दौलत की रेस में उन्हें पछाड़ दिया है. Bernard Arnault 186.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर (World Richest Person) व्यक्ति बन गए हैं. वहीं एशिया के सबसे अमीर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी 134.6 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर टिके हुए हैं.

कौन है Bernard Arnault?

फोर्ब्स की अरबपतियों वाली लिस्ट में इस बार सबसे ऊपर एलन मस्क का नहीं बल्कि बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम है (Who is Bernard Arnault LVMH). 186 अरब डॉलर यानि करीब 15 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.

फ्रांस का एक लग्जरी ब्रांड है लूई वितॉं, जो महंगे बैग, जूते, परफ्यूम जैसे सामान बनाता है. महंगे से मतलब है काफी महंगे. ब्रांड का शायद ही कोई बैग लाख रुपये से नीचे का मिलेगा.  ब्रांड का एक गुड्डा 17 करोड़ रुपये का है. बर्नार्ड उसी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Bernard Arnault ने छीना एलन मस्क से नंबर वन का ताज, जारी हुई फोर्ब्स की अरबपतियों वाली लिस्ट

इतनी रह गई एलन मस्क की नेटवर्थ

Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, लंबे समय से सबसे अमीर इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखने वाले एलन मस्क की संपत्ति में आई गिरावट के बाद वे पहले नंबर से दूसरे पर खिसक गए हैं. एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 181.3 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि मस्क और अर्नाल्ट के बीच फासला बहुत ज्यादा नहीं है. दोनों की संपत्ति में महज 5.2 अरब डॉलर का ही फासला है.

टॉप-10 से हुए बाहर ये दो अमीर

अरबपतियों की लिस्ट में एक और फेरबदल देखने को मिला है. लंबे समय से टॉप-10 में शामिल दो दिग्गज अरबपति अब इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. लैरी पेज (Larry Page) 81.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब 11वें नंबर पर, जबकि सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 77.9 अरब डॉलर के साथ 12वें नंबर पर मौजूद है.इसके अलावा Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 41.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 26वें पायदान पर हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea- अपने स्मार्टफोन में मेल पढ़कर करें मोटी कमाई, ये रही पूरी डिटेल

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story