Best Shares of Tata: इन 5 शेयर्स ने कुछ ही महीनों में की ताबड़तोड़ कमाई, कहीं आपके पास तो नहीं इनके शेयर?

Share Market

Image Credits: Pixahive

Best Shares of Tata: शेयर मार्केट ऐसी जगह है जहां पैसा ऊपर-नीचे होता रहता है। यहां भारी मात्रा में चढ़ाव और उसी मात्रा में गिराव भी देखने को मिलता है। मगर इस समय टाटा ग्रुप के कई शेयर्स में काफी उछाल आया है। इस लिस्ट में टाटा मटर्स, ट्रेंट जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। यहां हम आपको टाटा के बेस्ट शेयर्स बताएंगे, जिनमें 5 ऐसे शेयर्स हैं जो मुश्किल समय में भी इनवेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दे चुके हैं।

कौन से हैं Best Shares of Tata

टाटा पॉवर: लगभग 6 महीने में टाटा पॉवर के शेयर्स की कीमतें 12 फीसदी बढ़े हैं। कंपनी के शेयर के भाव 216 रुपये से 244 रुपये पहुंच गए। पिछले महीने कंपनी के शेयर्स में 6.90 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

ट्रेंट लिमिटेड: बीते 6 महीने में इस शेयर में 341 रुपये की उछाल हुई। कंपनी के शेयर की कीमत 1064 रुपये से 1400 रुपये हो गई। मतलब 6 महीनों में इन्वेस्टर्स ने इस स्टॉप पर दांव लगाकर अच्छा रिटर्न पाया।

टाटा केमिकल लिमिटेड: पिछले 6 माह में इस शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला। कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 32 फीसदी का रिटर्न दिया।

TATA कंज्यूमर: बीते 6 महीने में टाटा के इस स्टॉक ने निवेशकों को 25 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न पाया। कंपनी के एक शेयर 659 रुपये से बढ़कर 830 रुपये के लेवल पर पहुंचा। निवेशकों को कंपनी ने 5.29 फीसदी शेयर दिया।

टाटा मोटर्स: पिछले 6 महीने में 16.66 फीसदी की तेजी इस शेयर में देखने को मिली। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 394 से 459 रुपये पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें: 100 Rupee Note Scheme: सौ के इस नोट से रातोंरात बन जाएंगे लखपति! जानिए क्या है कूल आईडिया

Exit mobile version