Home बिजनेस Credit Card को लेकर इस बैंक की बड़ी घोषणा, 1 तारीख से...

Credit Card को लेकर इस बैंक की बड़ी घोषणा, 1 तारीख से हो जाएंगे ये बदलाव, जानें आप पर कितना पड़ेगा असर

credit card

HDFC Credit Card: देश के बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC BANK ने अपने सभी (ट्रेड और रिटेल) ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है जिसमें बैंक नए साल पर रिवॉर्ड प्वॉइंट प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है. एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में बताया कि 1 जनवरी 2023 से बैंक कुछ चुनिंदा रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए अपने रिवार्ड पॉइंट प्रोग्राम और फ्री स्ट्रक्चर को संशोधित किया है.

लेकिन इन रिवार्ड पॉइंट को आप घर रेंट पेमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है.  इसका उपयोग  फ्लाइट बुकिंग ,होटल बुकिंग, तनिष्क वाउचर या कुछ प्रोजेक्ट और वाउचर के लिए पॉइंट रिडीम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है. एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि 1 जनवरी 2023 से आपके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में संशोधन किया गया है.

नए साल से दिखेंगे HDFC Credit Card में ये बदलाव

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) द्वारा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को SMS और ईमेल के जरिए जानकारी भेजी जा रही है. इसमें कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स प्वाइंट्स और फीस स्ट्रक्चर में बदलाव होने जा रहा है. जो 1 जनवरी 2023 से देखने को मिलेंगे. इस संबंध में बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी इन बदलावों के बारे में बताया है. नए साल से होने वाले ये बदलाव ग्राहकों पर सीधा असर डालेंगे.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

credit : twitter.com/ani_digital

ग्राहक को प्रोत्साहित करना मकसद

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बैंक रिवॉर्ड पॉइंट देता है. रिवॉर्ड पॉइंट देने के पीछे बैंक का मकसद ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहक को प्रोत्साहित करना है. यदि आप नियमित और लगातार लेनदेन करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं, तो आप इससे आपको कई बेनिफिट्स मिलेंगे.

एचडीएफसी देगा Credit Card पर ये सुविधा

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (HDFC Diners Club Privilege Credit Card) पर 1 रिवार्ड प्वाइंट्स को 0.50 एयर माइल्स में बदलने की पेशकश है. आप SmartBuy से फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवार्ड प्वाइंट्स का उपयोग कर सकते हैं. आप दुनियाभर में हर साल 12 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते है. कार्ड 2 फीसदी का फॉरेक्स मार्क-अप फीस लेता है. आप रिटेल खर्च पर हर 150 रुपये पर 4 रिवार्ड प्वाइंट्स और SmartBuy के माध्यम से खर्च करने पर 10X तक रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते है. इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 2500 रुपये है.

ऐस करें पॉइंट रिडीम

  • अपने नेटबैंकिंग पोर्टल /एचडीएफसी बैंक वेबसाइट अकाउंट में लॉग इन करें .
  • लॉग-इन के बाद, ‘कार्ड’ पर क्लिक करें.
  • फिर डेबिट कार्ड सेक्शन में ‘इनक्वायरी’ टैब पर क्लिक करें.
  • कैशबैक इंक्वायरी और रिडम्पशन’ टैब पर क्लिक करें.
  • अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद इनाम अंक रिडीम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट