Business Deal: रेमंड्स की FMCG आर्म खरीद सकती है गोदरेज!डील की खबर से कपंनी के शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी

 
Business Deal: रेमंड्स की FMCG आर्म खरीद सकती है गोदरेज!डील की खबर से कपंनी के शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी

Business Deal:  एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड जल्द ही रेमंड्स की एफएमसीजी आर्म रेमंड कंज्यूमर केयर को खरीद सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोदरेज, रेमंड्स के साथ डील करने के लिए तैयार है।हालांकि, इस डील से जुड़ी जानकारी अब तक पब्लिक नहीं की गई हैं। दोनों कंपनियां कुछ दिनों के भीतर इस डील की फॉर्मल अनाउंसमेंट कर सकती हैं। रेमंड कंज्यूमर केयर - पार्क एवेन्यू, कामसूत्र स्पार्क जैसे ब्रांड्स के साथ पर्सनल केयर, सेक्सुअल वेलनेस और होम केयर जैसी कैटेगरी में काम करती है। वहीं जीसीपीएल वर्तमान में हेयर केयर, होम केयर और पर्सनल केयर कैटेगरी में मौजूद है।

डील की खबर से रेमंड के शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी

डील की खबर से रेमंड के शेयर में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई डील की खबर सामने - आने के बाद रेमंड के शेयर ने शुरुआती कारोबार में अपने 52 वीक हाई को छू लिया। अभी इसका शेयर 74 रुपए यानी करीब 5प्रतिशत की तेजी के साथ 1,685 रुपए के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, जीसीपीएल का शेयर 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 950 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now

रेमंड्स में कंज्यूमर केयर बिजनेस में 47.66 प्रतिशत हिस्सेदारी

रेमंड्स में कंज्यूमर केयर बिजनेस में 47.66 प्रतिशत हिस्सेदारी रही - रेमंड्स की फाइनेंशियल ईयर 2022 तक कंज्यूमर केयर बिजनेस में 47.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, कुछ सालों से रेमंड्स अपनी एफएमसीजी आर्म को बेचना चाह रही है । गोदरेज से पहले रेमंड्स की 2022 में करीब 2,500 करोड़ रुपए की डील के लिए गुड ग्लैम के साथ बातचीत हुई थी, लेकिन वैल्यूएशन इश्यूज के चलते दोनों कंपनी की बात नहीं बन पाई।

जीसीपीएल के पर्सनल केयर सेक्टर को मिलेगी मजबूती

रेमंड्स के साथ डील के बाद जीसीपीएल की फ्रेग्नेंस और वेलनेस कैटेगरी में एंट्री हो जाएगी। इसके अलावा जीसीपीएल के पर्सनल केयर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि रेमंड्स का मेंस ग्रूमिंग स्पेस में दबदबा है। रेमंड र के कंज्यूमर केयर बिजनेस की फाइनेंशियल ईयर 2022 में 522 करोड़ रुपए की सेल हुई थी। इसके अलावा पार्क एवेन्यू और केएस स्पार्क जैसे ब्रांडों के साथ मेंस डिओड्रंट कैटेगरी में कंपनी मार्केट में काफी अच्छी पोजीशन में है। रेमंड की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2022 में केएस स्पार्क डियो फ्रेग्नेंस अर्बन इंडिया में लीडिंग वैरिएंट रहा है। वहीं कामसूत्र भारत में ब्रांडेड कंडोम में तीसरा सबसे बड़ा प्लेयर है।

यह भी पढ़े: Business Idea : जब आपका शौक बन जाए “Source Of Income” – लाखों की होगी आमदनी

Tags

Share this story