{"vars":{"id": "109282:4689"}}

जानें कौन है Jayanti Chauhan? जिनके हाथ में है बिसलेरी की कमान, ब्रांड को चमकाने में रहा है अहम रोल

 

Bisleri Company Owner: जब भी कभी बाहर पानी की बोतल खरीदते हैं तो एक ब्रांड सभी के ध्यान में आता है और वो है बिसलेरी। वहीं अब बिसलेरी कंपनी के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी Jayanti Chauhan अब बोतलबंद पानी कंपनी का नेतृत्व करेंगी।

बता दें कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) के साथ अधिग्रहण की बातचीत समाप्त होने के बाद कंपनी ने नेतृत्व जयंती को सौंपने का फैसला किया है। बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने मीडिया को बताया है कि जयंती हमारी प्रफेशनल टीम के साथ कंपनी चलाएंगी और अब हम अपना कारोबार बेचना नहीं चाहते हैं।

Tata-Bisleri के बीच नही बनी बात

कंपनी के चेयरमैन ने रमेश ने कंपनी के विस्तार के लिए टाटा ग्रुप से सौदा करने का मन बनाया था। इस डील को करीब 7 हजार करोड़ में फाइनल होना था। रमेश चौहान ने कंपनी को बेचने के पीछे वजह बताई थी कि कंपनी के विस्तार के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है। इस वजह वो टाटा ग्रुप के साथ डील कर रहे हैं। मगर, सोमवार को रमेश के बयान ने पूरा मामला ही पलट दिया उन्होंने अब टाटा ग्रुप को बाय-बाय कह दिया है और कंपनी की बागडोर बेटी के हाथों में सौंप दी है।

वहीं टाटा समूह की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने बिजलेरी इंटरनेशनल के साथ संभावित फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर चल रही बातचीत को बंद करने करने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि वो इस मसले लेकर कोई कोई निश्चित समझौता या बाध्यकारी प्रतिबद्धता नहीं की है।

कौन हैं Jayanti Chauhan?

Bisleri के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी जयंती चौहान 42 साल की हैं। जयंती चौहान के लिंक्डइन प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक वो बिसलेरी इंटरनेशनल की वाइस चेयरपर्सन हैं। 24 साल की उम्र में ही उन्होंने पिता के इस कारोबार में अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली थीं। उन्होंने बिसलेरी के दिल्ली ऑफिस और फिर बाद में साल 2011 में मुंबई ऑफिस की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में ही कंपनी के दिल्ली ऑफिस की शुरुआत की गई। उन्होंने बिसलेरी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने में अहम भूमिका निभाई है। कंपनी के एड और मार्केटिंग की कमान जयंती संभालती हैं। कंपनी में ऑटोमेशन प्रोसेस की शुरुआत जयंती ने अपने नेतृत्व में करवाई है। 

फैशन डिजाइनर हैं जयंती

42 साल की जयंती का बचपन दिल्ली और मुंबई के अलावा न्यूयॉर्क में बीता है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है, जिसके बाद वो फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए लंदन चली गईं। उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडी से अरबी की डिग्री हासिल की है। जयंती अभी लंदन में रहती हैं।

​Bisleri ब्रांड को चमकाने में अहम रोल

जयंती Bisleri ब्रांड को चमकाने में अहम रोल निभा रही हैं। कंपनी के एड कैंपेन के अलावा प्रॉडक्ट डेवलपमेंट पर उनका फोकस रहता है। बिसलेरी के अलावा जयंती बिसलेरी मिनिरल वाटर, वेदिका नेचुरल मिनिरल वाटर, फिजी फ्रूट ड्रिंक और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर प्रोडक्ट्स के ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वो मार्केटिंग के अलावा ब्रांड मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग में खासी रुचि रखती हैं। कंपनी के विज्ञापण और कम्यूनिकेशन में वो सक्रिय रूप से शामिल हैं। 

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति