Indian Railways: बदल गया है बीबी के घूमने का मूड! बिना केंसल किए आगे की डेट में ऐसे बुक करें टिकट

 
Indian Railways: बदल गया है बीबी के घूमने का मूड! बिना केंसल किए आगे की डेट में ऐसे बुक करें टिकट

Indian Railways: ट्रेन से घूमने का प्लान तो लोग अक्सर बना लेते हैं लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि बीबी का मूड बदल जाता है या फिर कोई अचानक से काम आ जाता है जिसके कारण लोगों को अपनी ट्रेन की टिकट आगे बढ़वानी पड़ जाती है. लेकिन कुछ ध्यान नहीं देते और पहले तो बुक हुई टिकट कैंसल करवा देते हैं फिर आगे की तारीख की टिकट करवाते हैं जबकि आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

अगर आपकी टिकट पहले से बुक है और आप बिना कैंसल कराए आगे की टिकट करवाना चाह रहे तो इसके लिए बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी. ऐसा करने से आप बिना नुकसान के नई टिकट प्राप्त कर सकते हैं चलिए जानते हैं वो कैसे...

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

WhatsApp Group Join Now

ऐसे बुक करें आगे की तारीख की टिकट

1. यात्रा की तारीख बदलनी है तो सबसे पहले आपको रिजर्वेशन टिकट ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंटर पर सरेंडर करना होगा.

2. फिर आपको रिजर्वेशन ऑफिस में मौजूद चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर या रिजर्वेशन सुपरवाइजर को एक एप्लीकेशन देनी होगी.

3. इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में यात्रा की तारीख को बदलने का कारण होगा.

4. फिर आपकी यात्रा की तारीख बिना किसी शुल्क के कटौती के चेंज कर दी जाएगी.

5. इसके बाद आपके किराए का डिफरेंस लेकर आप के टिकट के क्लास को अपग्रेड कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देशभर में सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है ये रेलवे स्टेशन, बने हैं यहां 23 प्लेटफॉर्म

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story