Budget 2022: संसद का बजट सत्र आज से शुरू, जानिए राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 महत्वपूर्ण बातें

 
Budget 2022: संसद का बजट सत्र आज से शुरू,  जानिए राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 महत्वपूर्ण बातें

Budget 2022: संसद में आज यानि 31 जनवरी से केंद्रीय बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. दोनों सदनों को आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने संबोधित कर शुरू किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में किसान, शिक्षा, महंगाई से लेकर तीन तलाक समेत कई मुद्दों पर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सरकार के काम-काज का वर्णन किया.

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे पेश संसद में पेश किया. जिसमें सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 के लिए 8 से 8.5% की विकास दर का अनुमान लगाया है. बता दें कि इस सर्वे में देश की आर्थिक गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.

WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 जरूरी बातें

1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार की नीतियों की वजह से आज भारत उन देशों में है जहां इंटरनेट की कीमत सबसे कम है, तथा स्मार्ट फोन की कीमत भी सबसे कम है. इसका बहुत बड़ा लाभ भारत की नौजवान पीढ़ी को मिल रहा है.

2. राष्ट्रपति का कहना है कि मेरी सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना भी चला रही है. अब तक 28 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को 2900 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता मिल चुकी है. सरकार अब इन वेंडरों को ऑनलाइन कंपनियों से जोड़ रही है.

3. रामनाथ कोविंद कहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को एक लाख अस्सी हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं. इस निवेश से कृषि क्षेत्र में आज बड़े बदलाव दिखाई दे रहे हैं.

4. कोविंद का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. स्नातक पाठ्यक्रमों की महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाएं भारतीय भाषाओं में भी संचालित करने पर जोर दिया जा रहा है. इस वर्ष 10 राज्यों के 19 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 6 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू हो रही है.

5. राष्ट्रपति बोले- यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी भूखा घर न लौटे, मेरी सरकार हर महीने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन वितरित करती है. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य वितरण कार्यक्रम चला रहा है, इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है.

6. मेरी सरकार ने बेटे-बेटियों को समान दर्जा देते हुए महिलाओं की शादी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष बढ़ाकर 21 वर्ष करने का विधेयक पेश किया है: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

7. राष्ट्रपति कोविंद बोले- खुशी की बात है कि सभी 33 सैनिक स्कूलों ने अब लड़कियों को भी प्रवेश देना शुरू कर दिया है. सरकार ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में महिला कैडेटों के प्रवेश को भी मंजूरी दे दी है. महिला कैडेटों का पहला जत्था जून 2022 में एनडीए में आएगा.

8. तीन तलाक को अपराध घोषित कर सरकार कुप्रथाओं से मुक्ति की दिशा में आगे बढ़ रही है. सरकार ने मेहरम (पुरुष-अभिभावक) के साथ हज पर जाने के लिए मुस्लिम महिलाओं पर प्रतिबंध भी हटा लिया है: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

9. राष्ट्रपति का कहना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की क्षमता टीकाकरण कार्यक्रम में स्पष्ट हुई. एक साल से भी कम समय में हमने वैक्सीन की 150 करोड़ से अधिक खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया है. आज, हम अधिकतम मात्रा में खुराक देने के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में से एक हैं.

10. रामनाथ कोविंद का कहना है कि ओलंपिक और खेल गतिविधियों में भारत की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार-राज्य सरकारों के साथ-सैकड़ों खेलो इंडिया केंद्र स्थापित कर रही है.

9 साल के बच्चे की आलीशान जिंदगी, बन गया दुनिया में सबसे कम उम्र का 'अरबपति'!

https://youtu.be/jr199q4bKMY

ये भी पढ़ें: अब केवल एक Digital ID दिखाने से हो जाएंगे सारे काम, आधार या पैन लेकर नहीं जाना होगा साथ

Tags

Share this story