Budget 2022: गणतन्त्र दिवस पर किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 10,900 करोड़ का इंसेंटिव दे सकती है सरकार

 
Budget 2022: गणतन्त्र दिवस पर किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 10,900 करोड़ का इंसेंटिव दे सकती है सरकार

Budget 2022: इस वर्ष यानी 2022 के बजट में फसलों के लिए MSP के लिए एक पैनल के गठन की भी घोषणा हो सकती है. जोकि आंदोलनकारी किसानों की भी प्रमुख मांग रही है. जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान बिलों को निरस्त करने की घोषणा की थी तब उन्होंने यह भी कहा था कि MSP पर एक समिति का गठन भी किया जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में मूल्य सम्वर्धन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसकी घोषणा इस वर्ष के बजट में की जा सकती है.इसके चलते केंद्र सरकार किसानों को 10,900 करोड़ का इंसेंटिव दे सकती है. सरकार के अनुसार किसान सफल विविधीकरण अपनाएं और बाज़ार की जरूरतों के अनुसार फसलों का चयन करें.

WhatsApp Group Join Now

आधुनिक खेती को बढ़ावा दे रही है केंद्र सरकार

बजट 2022 में ऐसे किसानों के लिए कुछ विशेष योजनाओं का ऐलान हो सकता हैं, जो परम्परागत खेती के साथ-साथ आधुनिक खेती की ओर भी अग्रसर हैं. माना जाता है कि सहकारी संस्थाएं कृषि क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी होती हैं. बजट 2022 में सरकार द्वारा सहकारी संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है.

आपको बता दें कि सरकार पहले से ही फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन- PFO को मज़बूती प्रदान करने व लोकप्रिय बनाने के लिए कई फैसले ले चुकी है. बजट 2022 में PFO के लिए लोन की सीमा बढ़ाये जाने के सहित कई अन्य घोषणाएं भी कर सकती है.

Tags

Share this story