खुशखबरी खुशखबरी! बुढ़ापे की चिंता को करें बाए बाए क्योंकि अब बढ़ गई है आपकी Pension...जानें पूरी खबर

 
खुशखबरी खुशखबरी! बुढ़ापे की चिंता को करें बाए बाए क्योंकि अब बढ़ गई है आपकी Pension...जानें पूरी खबर

पेंशनभोगियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार करीब सवा लाख पेंशनभोगियों को खुशखबरी दी है। सरकार ने पहले मिल रहे पेंशन में 100 रुपये और बढ़ोत्तरी का एलान किया है। उत्तराखंड राज्य सरकार के प्रमुख सचिव एल फैनई ने जानकारी देते हुए बताया है कि पहले मिल रही पेंशन (Pension) पर 1200 रुपये बढ़ाकर 1500 कर दिया है। इससे पहले भी अप्रैल महीने में उत्तराखंड सरकार ने पेंशन राशि को 1200 रुपये से बढ़ाकर 1400 किया था। इसमें अब 100 रुपये की बढ़ोत्तरी और कर दी गई है।

उत्तराखंड सरकार ने लिया फैसला

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने इसके लिए जरुरी दिशानिर्देश समाज कल्याण विभाग को जारी कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले के बाद अब समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थियों के खाते में हर तीन महीने में 4500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से लगभग 7.23 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
खुशखबरी खुशखबरी! बुढ़ापे की चिंता को करें बाए बाए क्योंकि अब बढ़ गई है आपकी Pension...जानें पूरी खबर
source: thevocalnews

बता दें कि उत्तराखंड सरकार नें पेंशन (Pension) राशि में पिछले साल से बढ़ोत्तरी की गई थी। उसके बाद वृद्धावस्था, विकलांग और विधवा पेंशन में की राशि को बढ़ाकर 1200 रुपये प्रतिमाह किया गया था। अब फिर से इसे इस साल यानि 2022 में दो बार बढ़ा दिया गया है।

प्रमुख सचिव एल फैनई के अनुसार वृद्धावस्था, विकलांग और विधवा तीनो पेंशन (Pension) स्कीम की रकम को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। पहले पेंशनर्स के खाते में 1400 रुपये प्रतिमाह की राशि जा रही थी।

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए बंपर खुशखबरी ! बढ़ने जा रही हैं मोटी सैलरी, जानें पूरी अपडेट

Tags

Share this story