{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Business Idea: किसान ध्यान दें! खाली पड़े हैं खेत तो कर लें इस चकाचक चीज की खेती, होगी छप्परफाड़ कमाई

 

Business Idea: अगर आप किसान हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर किस चीज की खेती करें जिससे आपके खेत हरे-भरे हो जाएं और जबरदस्त कमाई भी होती रहे. वहीं आज हम किसानों के लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं, जिससे कमाई के साथ-साथ खुद के लिए भी कई सारे फायदे हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिरी ऐसी कौन सी चीज है जिसकी सर्दियों से लेकर गर्मियों तक खूब जरूरत पड़ती रहती है...

जी हां, हम बात कर रहे हैं कि आंवला की खेती के बारे में जो कि शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसलिए इसकी जरूरत हर मौसम में होती है. वैसे तो आंवले की खेती जुलाई से सितंबर के महीने में होती है, मगर इसकी खेती जनवरी से फरवरी महीने में आप कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

आंवले की किस्मों को चुनकर करें बुवाई

दरअसल, आंवले की उन्नत किस्मों की ही बुवाई करनी चाहिए जिससे फलों का आकार बड़ा प्राप्त होता है. आंवले की उन्नत किस्मों में बनारसी, चकईया, फ्रान्सिस, कृष्णा (एन ए- 5),नरेन्द्र- 9 (एन ए- 9),कंचन (एन ए- 4),नरेन्द्र- 7 (एन ए- 7),नरेन्द्र- 10 (एन ए-10) किस्में प्रमुख है। आप अपनी सुविधा और क्षेत्रीय जलवायु के हिसाब से किस्म का चयन कर सकते हैं, ये आपको अपने अनुसार चुननी होगी.

ऐसे करें आंवले की खेती

सबसे पहले आंवले की खेती के लिए गड़‌ढे तैयार करने होंगे जिसमें गड्‌ढों की खुदाई 10 फीट x 10 फीट या 10 फीट x 15 फीट पर करें फिर पौधा लगाने के लिए 1 घन मीटर आकर के गड्ढे खोद लें. इसके बाद गड्‌ढों को 15 से 20 दिन के लिए खुला छोड़ देना चाहिए ताकि इसमें धूप लग सकें जिससे हानिकारक जीवाणु धूप के संपर्क में आकर नष्ट हो जाएं. फिर आपको प्रत्येक गड्‌ढे में 20 किलोग्राम नीम की खली और 500 ग्राम ट्राइकोडर्मा पाउडर मिला दें.

फिर आपको गड्ढों को भरते समय 70 से 125 ग्राम क्लोरोपाईरीफास डस्ट भी भर देनी चाहिए. इसके बाद आप मई में इन गड्ढों में पानी भर देना चाहिए. वहीं गड्ढे भराई के 15 से 20 दिन बाद ही पौधे का रोपण करना चाहिए, फिर आराम से आप खेती कर सकते हैं. बता दें कि आंवले की खेती में टाइम जरूर लगता है लेकिन पैदावार होने के बाद आपक इसे अच्छे दामों में बेच भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बहुत काम का है बोगी पर लिखा ये नंबर, जानें क्या है ट्रेन पर लिखे इस कोड का रहस्य

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट