Business Idea: धांसू योजना! ऐसा बिज़नेस जिसमें केंद्र सरकार देगी Loan और साथ में पर्यावरण का भी होगा बचाव

 
Business Idea: धांसू योजना! ऐसा बिज़नेस जिसमें केंद्र सरकार देगी Loan और साथ में पर्यावरण का भी होगा बचाव

Business Idea: बिज़नेस में लगने वाली लागत अगर केंद्र सरकार लगाए तो आपके लिए इससे अच्छा और क्या होगा. लागत के साथ-साथ अगर आपके इस बिज़नेस से पर्यावरण का भी बचाव हो रहा हो यह सोने पे सुहागा जैसा होगा. इस बिज़नेस से आप अच्छी ख़ासी कमाई भी कर सकते है. तो चलिए बिना देर किए आपको इस बिज़नेस के बारे में बताते है.

अगर आप एक डिस्पोजल कप का छोटा सा बिजनेस (Small Business Plans) शुरू करते हैं, तो आप उससे लाखों में अच्छी-ख़ासी कमाई भी कर सकते हैं. ये बिजनेस आपको अच्छा पैसा कमाकर देगा और केंद्र सरकार (Central Government) की मदद से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

मार्केट में इन दिनों पेपर कप, पेपर प्लेट कि डिमांड ज्यादा बढ़ गई है. इसके चलते आप भी इस मौके का फायदा उठाकर कम निवेश के साथ छोटा बिजनेस शुरू कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. भारत सरकार की मुद्रा योजना (Mudra Yojana) के तहत आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now

देश और दुनिया में पॉल्यूशन (Pollution) काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से प्लास्किट को सरकार ने बैन कर दिया है. लेकिन प्लास्टिक पूरी तरह से बैन अभी भी नही हो पाया है. हालाँकि कई ऐसे लोगों है जो अपनी सवेक्षा अनुसार प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करते है. यह जागरूक नागरिक प्लास्टिक की जगह में डिस्पोजल को ज़्यादा महत्व देते है.

मुद्रा लोन (Mudra Loan) के तहत केंद्र सरकार ब्‍याज पर सब्सिडी (Subsidy) देती है. (Investment Planning) इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 प्रतिशत आपको खुद के पास से निवेश करना होगा. Mudra Loan के तहत 75 प्रतिशत तक का लोन सरकार देगी. जिसके तहत आप आसानी से यह बिज़नेस शुरू कर सकते है.

इन चीज़ों की पड़ेगी जरूरत :-

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको मशीन की जरूरत पड़ेगी
  2. यह मशीन दिल्ली, हैदराबाद, आगरा और अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिल जाएगा.
  3. मशीनें तैयार करने काम इंजीनियरिंग वर्क करने वाली कंपनियां करती हैं.
  4. बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 500 वर्गफीट एरिया की जरूरत पड़ेगी.
  5. मशीनरी, इक्विपमेंट, फर्नीचर, डाई, इलेक्ट्रि​फिकेशन, इंस्टालेशन और प्री आपरेटिव पर लग सकता है 10.70 लाख.
  6. इसके लिए आपको स्किल्ड और अनस्किल्ड दोनों तरह के वर्कर रखने होंगे
  7. जिसके लिए लगभग 35000 रुपये महीने इस पर खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Summer Business Idea: बंपर कमाई! गर्मियों में पानी से कर सकते है मोटी कमाई, ऐसे शुरू करें बिजनेस

यह भी देखें: Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?

https://youtu.be/5uRLPXumKTI

Tags

Share this story