Business Idea: अगर आप किसान हैं तो करें इस चकाचक चीज की खेती, होगी एक नंबर की कमाई!

 
Business Idea: अगर आप किसान हैं तो करें इस चकाचक चीज की खेती, होगी एक नंबर की कमाई!

Business Idea: अगर आप किसान हैं और किसी नए काम की तलाश कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त कमाई का तरीका लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपका मन ग्लैड हो जाएगा. इतना ही नहीं इस चकाचक चीज की खेती कर आप बाकी अन्य चीजों की खेती करना भूल जाएंगे क्योंकि इसमें लागत कम हैं और मुनाफा अधिक है तो चलिए जानते हैं इस खास बिजनेस के बारे में...

खेती करते समय इन बातों का रखें ध्यान

सुपारी की खेती करते समय ध्यान रखें कि आप जहां भी इनकी पौधों को रौंपे वहां पानी का बहाव बेहतर होना चाहिए. सुपारी की खेती मानसून के मौसम में शुरू की जाती है तो आप पानी के बेहतर बहाव के लिए छोटी-छोटी नालियां बना लें. खाद के लिए आप गोबर की खाद या कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें. इसके पेड़ नारियल की तरह 50-60 फीट लंबे होते हैं. 7-8 साल में इसमें फल लगना शुरू हो जाते हैं. एक बार ये पौधे लगा देने के बाद कई सालों तक आपको इसकी फसल मिलती रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

ऐसे करें सुपारी की खेती

सुपारी की खेती शुरू करने के लिए आपको इसमें ज्यादा निवेश नहीं करना होगा. सुपारी की खेती करने के लिए पहले बीज से पौधों को तैयार करें, क्योंकि यह खेती नर्सरी तकनीक से की जाती है. इसके लिए सबसे पहले बीजों को क्यारियों में तैयार किया जाता है. जब ये बीज पौधों के रूप में तैयार हो जाएं तो इनकी खेतों में रोपाई होती है.

अच्छी खासी होती है कमाई

सुपारी की बाजारी कीमत को देखा जाए तो यह करीब 400 से 700 रुपये प्रति किलो के भाव से आसानी से बिक जाती है. सुपारी के पेड़ में लगे हुए फलों की तुड़ाई तभी करें जब तीन चौथाई हिस्सा पक गया हो. इससे सुपारी की कीमत बाजार में अच्छी मिलती है. आप जितनी जमीन पर खेती करते हैं उस हिसाब से आपका मुनाफा भी बढ़ जाएगा. इस तरह से सुपारी की खेती करके आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं 3 सबसे सस्ते और अच्छे बिजनेस आइडिया, महिला और पुरुष दोनों के लिए रहेंगे बेस्ट

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story