comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBusiness Idea: सबसे सरल व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये कारोबार करिये, महीने भर में लाखों कमाई होगी, जानें कैसे करेंगे शुरुआत

Business Idea: सबसे सरल व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये कारोबार करिये, महीने भर में लाखों कमाई होगी, जानें कैसे करेंगे शुरुआत

Published Date:

Business Idea: व्यापार शुरू करने के लिए एक अच्छे आइडिया की जरुरत होती है। हर किसी को आसान तरीके से होने वाला व्यापार चाहिए। चिक्की और लड्डू का कारोबार एक ऐसा कारोबार है जिसमें आसानी से आप इसे रोज खरीद और बेच सकते हैं। मिठाई हर किसी को पसंद होती है लेकिन चिक्की की डिमांड हर मौसम में रहती है।

चिक्की और लड्डू का बिजनेस करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार की पूंजी लगानी होगी। इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान से लेकर पैकिंग भी शामिल है। चिक्की और लड्डू को लोग अक्सर बादाम की चिक्की, गुलाब की चिक्की, तिल की चिक्की, मूंगफली की चिक्की, ड्राई फ्रूट्स की चिक्की कहते हैं। यदि आप चिक्की तथा लड्डू व्यवसाय बनाने के व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आपको मूंगफली, गुड़, चीनी, नारियल, राजगिरा, तिल, मुरमुरे, लाइ, चना लेकर रखना होगा।

इस बिजनेस में मोटी कमाई के लिए क्या करें

कम बजट वाले बिजनेस में मोटी कमाई करने के लिए एक स्ट्रेटजी तैयार करनी पड़ती है। कौन सी दुकान में माल नगद देना है या उधार, इसका निर्णय भी आपको करना होगा। मोटी कमाई के लिए आप मशीने लगा सकते हैं जिससे तेजी से चिक्की और लड्डू बनाए जा सकते हैं। मशीनों के लिए आपको लगभग 300 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बाद सामग्रियों के पैकेजिंग के लिए भी 75 मीटर से लेकर 85 मीटर स्थान की जरूरत पड़ेगी।

चिक्की और लड्डू का प्लांट लगाने में करीब 2,40,000 रूपए की जरुरत पड़ेगी। केवल इन दो मशीनों की सहायता से आपके पास चिक्की तथा लड्डू बनाने का पूरा का पूरा सेटअप तैयार हो जाएगा। इसके लिए आपको लाइसेंस बनवाना होगा। इसका प्लांट स्थापित करने पर आपको एक लाख तक की कमाई आसानी से हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Namkeen Ka Business: आज ही शुरू करें ये बिजनेस,घर बैठे होगी इतनी कमाई की रह जाओगे हैरान

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...