{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Business Idea: कार है लेकिन इस्तेमाल नहीं होती तो करें ये बिजनेस, जानें हर महीने कार के जरिये कैसे होगी मोटी कमाई!

 

Business Idea: लोकल या आउट ऑफ़ स्टेशन जाना हो तो सबसे पहले नाम आता है ओला। ओला एप के जरिये आप कहीं भी जाने के लिए कार बुक कर सकते हैं। वहीँ दूसरी ओर ओला एप के जरिये आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। दरअसल आप अपनी कार ओला के प्लेटफॉर्म से जोड़कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

लोगों की मांग को देखते हुए ओला अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने के साथ-साथ कई कार जोड़ने का मौका दे रही है। अब एक से ज्यादा कार रेंट पर देने के लिए ओला ने एप में फ्लीट ऑप्शन जोड़ दिया है। ऐसे में आपके पास जितनी कार होंगी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सेकेण्ड हैण्ड कार खरीदकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

दिखने में ये बिजनेस छोटा है लेकिन इससे होने वाली कमाई मोटी है। OLA ने इसकी हर जानकारी अपनी वेबसाइट partners.olacabs.com पर दे रखी है। जहां आप अपनी कमाई और परफॉर्मेंस के बारे में पता कर सकते हैं। इसके साथ ही ओला आपको ट्रेनिंग भी देगा और फ्लीट के हर काम के बारे में भी सिखाएगा। कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करने होंगे जैसे डीएल, पैन कार्ड, अकाउंट नंबर, गाड़ी का आरसी व इंश्योरेंस, आधार कार्ड। OLA के फ्लीट ऑप्शन से आप अपना बिजनेस और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Surya Nutan Chulha: अब बिना गैस के बनेगा खाना, जानें सोलर चूल्हा कैसे बन गया पहली पसंद?