Business Idea: तुलसी की खेती से घर में आएगी लक्ष्मी, जानें कैसे होगी कमाई

 
Business Idea: तुलसी की खेती से घर में आएगी लक्ष्मी, जानें कैसे होगी कमाई

Business Idea: एक ऐसा पौधा जिसकी पूजा घर-घर होती है. दुनिया में तमाम दवाइयां भी इसी की मदद से बनाई जाती है. हम बात कर रहे हैं तुलसी की. आप सभी इस पौधे के बारे में अच्छी तरह जानते होंगे. व्यापार के हिसाब से भी तुलसी की डिमांड बहुत ज्यादा है.

तुलसी के Business Idea से कैसे होगी कमाई

देश में कई किसान तुलसी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. यूपी में खूब तुलसी की खेती होती है. खेत में तुलसी की बीज डालिये और कुछ हफ्तों की सिंचाई के बाद ही पौधे तैयार हो जाएंगे. फसल तैयार होने के बाद पौधों को काटकर सुखा लिया जाता है. इसके बाद आप आराम से इसे बाजार में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.

Business Idea: तुलसी की खेती से घर में आएगी लक्ष्मी, जानें कैसे होगी कमाई

तुलसी की खेती से प्रति कुंटल कितनी होगी कमाई

तुलसी की खेती से लाखों रुपए की कमाई होती है. डाबर, पतंजलि व हमदर्द जैसी बड़ी औषधि कंपनियां 7000 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से तुलसी खरीदती हैं, जबकि तुलसी की फसल में लागत न के बराबर आती है. कुल मिलाकर अब तुलसी की खेती किसान की कमाई का विकल्प हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Investment Scheme: PPF, VPF और EPF में निवेश के लिए कौन सा है बेहतर? जानें फायदे और नुकसान

Tags

Share this story