Business Idea: पैसा कमाने की होड़ में लोग दिन रात मेहनत करते रहते हैं, जिसके कारण ही लोग फुल टाइम नौकरी के साथ ही पार्ट टाइम काम भी ढूढते रहते हैं. अगर आप भी कोई पार्ट टाइम काम खोज रहे हैं जिससे आपके बचे हुए समय का उपयोग हो सके और घर में और अधिक पैसे आ सके तो ये काम आप आसानी से घर या पीजी से बिना झिझक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ पार्ट टाइम वर्क के बारे में…
1. ट्यूशन (Tution)
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान आप कोचिंग शिक्षक के रूप में काम करके आप अपने अकादमिक ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त बच्चे या कम उम्र के छात्र ज्यादातर कुछ विषयों में मदद के लिए ट्यूटर की तलाश में रहते हैं. जूम कॉल या स्काइप के जरिए छात्र घर बैठे ही ऐसा कर सकते हैं. इसके अलावा होम ट्यूशन भी अच्छा विकल्प है.
2. वेब डेवलपर (Web Developer)
इंटरनेट के बढ़ते दबदबे के कारण कुशल वेब डेवलपर्स की बहुत बड़ी जरूरत है और इस उद्योग में फ्रीलांसिंग को अधिक फायदेमंद माना जाता है. कंप्यूटर विज्ञान में एक पेशेवर डिग्री, कोडिंग और मार्कअप भाषा के मूल सिद्धांतों की ठोस समझ के साथ, आपके लिए आकर्षक विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला खोलेगी.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
3. डाटा प्रविष्टि (Data Entry)
आजकल तकरीबन कॉलेज जाने वाले हर युवा के पास लैपटॉप या घर में कंप्यूटर तो होता ही है, ऐसे में डाटा एंट्री जॉब्स एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह जॉब्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इनकी मांग भी अत्यधिक हैं, इसमें सिर्फ आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होना जरूरी है, इनमें आपको एक दस्तावेज से दूसरे दस्तावेज या डेटाबेस में डेटा (संख्यात्मक, वर्णमाला) आदि दर्ज करने की आवश्यकता होगी.
4. कॉन्टेंट राइटर (Content Writer)
यदि आप मजबूत भाषा कौशल रखते हैं और ठीक-ठाक लिख लेते हैं तो आप अंशकालिक कॉन्टेंट राइटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक कॉन्टेंट राइटर के रूप में आपसे वेबसाइटों, ब्लॉग्स, सोशल मीडिया आदि के लिए कॉन्टेंट लिखने की अपेक्षा की जाएगी. आपको संबंधित भाषा में धारा प्रवाह होना चाहिए और उत्कृष्ट लेखन और शोध कौशल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: इस बिजनेस में 40 से 50% का है मोटा मुनाफा, हर दिन रहती है जबरदस्त डिमांड
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट