comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBusiness Idea: नाममात्र लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 50 हजार रुपये तक होगी कमाई

Business Idea: नाममात्र लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 50 हजार रुपये तक होगी कमाई

Published Date:

Business Idea: अगर आप अपना खुद का नया काम करने की सोच रहे है लेकिन आपके पास दुकान नहीं खाली प्लाट पड़ा है तो चिंता न करें क्योंकि आप उस पर भी अपना काम शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही आप रोजाना का 1,500 रुपए भी आराम से कमा पाएंगे तो चलिए जानते हैं इस खास बिजनेस के बारे में…

दरअसल, हम आपसे जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वो है कार वॉश (Car Washing Business) करने का व्यापार. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोगों के पास अपने वाहनों को धोने का समय नहीं होता है जिसके कारण वह बाजार में अच्छे से वाहन धुलवाने के साथ पॉलिस भी करवा लेते हैं.

कैसे शुरू करें ये व्यापार? (Business Idea)

कार वाशिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर और वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश आदि चीजों की जरूरत पड़ेगी. जिसमें आपके करीबन 25 से 30 हजार रुपये तक खर्च हो जाएंगे. बस फिर आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा.

कितनी होगी कमाई?

वहीं अच्छी बात ये है कि इसमें एक बार पैसा लगाने के बाद आपको केवल कमाई ही करनी होगी. आज के समय में एक बाइक धुलवाने के 50 रुपए लगते हैं और पॉलिस करवाने के 40 यानि टोटल 90 रुपए का खर्च आता है. जबकि एक कार वॉश करने के लिए 150-450 रुपये तक चार्ज किए जाते हैं. इश हिसाब से दिनभर में आपके पास 8-10 गाड़ियां वाशिंग के लिए आती है तो आपकी 1,500 से 2,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में PM मोदी ने छाती ठोंककर विपक्षियों को ललकारा, देखिए प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ऐसा क्या कहा

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...