comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBusiness Idea: सब्जियों का प्रयोग करके शुरू करें ये बिजनेस, कमाई होगी लाखों में

Business Idea: सब्जियों का प्रयोग करके शुरू करें ये बिजनेस, कमाई होगी लाखों में

Published Date:

Business Idea: आजकल के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है।आजकल का युवा वर्ग ज्यादातर खुद का बिजनेस करना ही सही समझता है लेकिन सही बिजनेस आइडिया न होने के कारण पीछे हट जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिजनेस करने के लिए बहुत पैसा चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हें आप घर से शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और घर बैठे अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस है लूफा का बिजनेस (LOOFAH KA BUSINESS)। लूफा को हम खराब सब्जियों का प्रयोग करके भी बना सकते है।आइए जानते है इस बिजनेस की पूरी डिटेल…

लूफा में होते हैं औषधीय गुण

लूफा का इस्तेमाल नहाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बर्तन धोने और कपड़े रगड़ने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके औषधीय गुण भी होते हैं। जिसके कारण गद्दों की भरने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके अलावा ज्वेलरी बनाने, पेंटिग करने, पानी का फिल्टर करने और सजावट करने में लूफा का इस्तेमाल होता है। सैनिकों के हेलमेट में इससे पैडिंग भी की जाती है।

सूखी तोरई से बना सकते हैं लूफा

सुखी तोरई भी किसानों के लिए कमाई का जरिया बन सकती है। क्योंकि बदलते वक्त के साथ एक बार फिर लोग दादी नानी के जमाने की चीजों का इस्तेमाल करने लगे हैं। आपमें से कई लोग होंगे जिन्होंने तोरई का इस्तेमाल अपने बचपन में किया होगा। इसका इस्तेमाल Loofah के तौर पर होता है. तोराई भी एक प्रकार का प्राकृतिक Loofah है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग फाइबर या प्लास्टिक Loofah को छोड़कर सूखी तोरई का इस्तेमाल करते हैं।

होगी इतनी कमाई (Business Idea)

कनाडा की एक कंपनी ने सूखी तोराई की कीमत 25. 99 डॉलर रखी है। मतलब भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 1819 रुपये हैं। कंपनी ने इसके फायदे भी बताये हैं बताया गया है कि यह पूरी तरह ऑर्गेनिक होता है और इससे कोई नुकसान नहीं है। जिस तरह से सूखी तोरई का स्क्रबर के तौर पर इस्तेमाल बढ़ा है, किसानों के लिए यह बेहतर मौका हो सकता है।इस तरीके से देखें तो तोराई की खेती के किसान अब दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं। तोरई की सब्जी बेच सकते हैं।जो नहीं बिकी उसे सूखने के लिए छोड सकते हैं। इससे बीज निकालने के बाद इसे बाजार में बेच भी सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jamun Cultivation: जामुन लगाने के लिए क्या है सही मौसम, जानिए कैसे कर सकते हैं लाखों की कमाई?

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aamrapali Dubey की चिकनी कमर पकड़ Nirahua ने किया रोमांस, आप भी देखें विस्फोटक डांस

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी...

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...