Solar Business: मात्र एक हजार रुपये में ले सकते हैं सोलर फ्रेंचाइजी, जानें क्या है प्रोसेस

 
Solar Business: मात्र एक हजार रुपये में ले सकते हैं सोलर फ्रेंचाइजी, जानें क्या है प्रोसेस

Solar Business: भारत में बिजनेस की कोई कमी नहीं है बस सही तरीका और सही समय इसके लिए बहुत जरूरी है। इसमें एक सोलर सिस्टम का बिजनेस भी है जो बिजली कटौती के बाद काम में आते हैं। भारत में बिजली कटौती के केस बढ़ रहे हैं या फिर बिजली महंगे होने से ये Business Idea खूब काम आ सकता है। इस क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ रहे हैं और ये आपके लिए बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है जिसमें ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।

कैसे शुरू करें Solar Business?

अगर आप सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करने का मन बना चुके हैं तो इसकी डिटेल पहले जान लें। इसके लिए आपको डीलरशिप लेनी होगी या डिस्ट्रीब्यूटर्स से जुड़ना होगा। इन दोनों तरीकों से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इसकी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको हर सोलर सिस्टम की बिक्री पर लगभग 15 फीसदी मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Solar Business: मात्र एक हजार रुपये में ले सकते हैं सोलर फ्रेंचाइजी, जानें क्या है प्रोसेस

अगर डीलर शिप के जरिए जुड़ते हैं तो आपको मात्र 1000 रुपये देने होते हैं। वहीं अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम करते हैं तो आपको करीब 10 हजार रुपये देने होते हैं। Loom Solar देश की सबसे विश्वास वाली सोलर कंपनी है। जो लूम सूलर उन्नत तकनीकों से लैस सोलर पैनल और लिथियम ऑयन बैट्री को बनाने में उपयोग में आती है। इसकी डीलरशिप और डिस्ट्रीब्यूटर्स पूरे भारत में मौजूद हैं।

  1. अगर आपको इससे डीलर के तौर पर जुड़ना है तो https://www.loomsolar.com/products/dealer-registration पर क्लिक करके डिटेल्स भरें।
  2. अगर आपको डिस्ट्रीब्यूट के तौर पर जुड़ना है तो https://www.loomsolar.com/products/distributor-registration पर क्लिक करके डिटेल्स भर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: SBI New Scheme: एसबीआई की इस योजना से अपनी कंपनी को करें बड़ा, जानें कैसे मिलेगी ये सुविधा

Tags

Share this story