Business Idea: नाममात्र लागत पर आज ही शुरू करें ये बिजनेस, नये साल में आएगा इतना पैसा कि रह जाओगे हैरान

 
Business Idea: नाममात्र लागत पर आज ही शुरू करें ये बिजनेस, नये साल में आएगा इतना पैसा कि रह जाओगे हैरान

Business Idea: नौकरी से बेहतर बिजनेस होता है ये सभी को पता है. नौकरी में हम जितनी मेहनत कर लें लेकिन फिक्स सैलरी ही मिलनी है लेकिन बिजनेस में जितनी मेहनत उतना मुनाफा अपना होता है. इसलिए अधिकतर लोग बिजनेस की तरफ बढ़ रहे हैं. अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो मात्र 850 रुपये में भी आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

ये बिजनेस है चिप्स का जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. मार्केट में बढ़ती इसकी डिमांड से आप आलू के चिप्स के Business Idea पर काम कर सकते हैं. आलू के चिप्स का बिजनेस आप कैसे कर सकते हैं चलिए इसके बारे में बताते हैं.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

WhatsApp Group Join Now

आलू के चिप्स है बेस्ट Business Idea

भारत में तुरंत तली हुई चिप्स को लोग स्नैक में खाना खूब पसंद करते हैं. इसलिए मार्केट में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. आपको जानकर खुशी होगी कि छोटी लागत के बेस्ट Business Idea में आलू के चिप्स बनाने का बिजनेस बेहतरीन है. इसे आप सिर्फ 850 रुपये में शुरू कर सकते हैं. इस निवेश से आप चिप्स बनाने वाली मशीन खरीदें. इसे आप दुकान और ऑनलाइन भी परचेस कर सकते हैं. जब आपको मुनाफा होने लगे तब बड़े स्तर पर आलू के चिप्स का बिजनेस आप कर सकते हैं.

Business Idea: नाममात्र लागत पर आज ही शुरू करें ये बिजनेस, नये साल में आएगा इतना पैसा कि रह जाओगे हैरान

चिप्स के बिजनेस के लिए आपको मशीन और रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी. मशीन को खीरदने में करीब 850 रुपये जाएंगे और रॉ मटेरियल करीब 200 रुपये में आ जाएंगे. तो कुल आपके पास कम से कम 1100 रुपये होने चाहिए.

इसके लिए आपको 10 किलो आलू चाहिए, नमक चाहिए और रिफाइंड चाहिए. मार्केट में अगर आप चिप्स बेचने जाते हैं तो कम से कम हजार रुपये की एक दिन की इनकम हो सकती है. अब ये आपकी मेहनत पर निर्भर करेगा कि आप एक दिन में कितना आलू का चिप्स बनाकर बेच पाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Saving Account में कितने पैसे जमा करें? जान लें इनकम टैक्स के सभी नियम

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story