Business Idea: हर घर रौशनी फ़ैलाने का कारोबार है दमदार, सिर्फ 50 हजार की लागत से शुरू करें बिजनेस, जानें कैसे होगी मोटी कमाई

 
Business Idea: हर घर रौशनी फ़ैलाने का कारोबार है दमदार, सिर्फ 50 हजार की लागत से शुरू करें बिजनेस, जानें कैसे होगी मोटी कमाई

Business Idea: गांव-गांव बिजली पहुंचने के बाद अब लोग ऐसे बल्ब की तलाश कर रहे हैं जो कम बिजली में ज्यादा रौशनी दे। LED बल्व की ड‍िमांड हर घर में तेजी से बढ़ी है। यह कम ब‍िजली खपत में अच्‍छी रोशनी देती है। प्लास्टिक से तैयार होने की वजह से यह बल्‍व कांच के मुकाबले ज्‍यादा अच्छे होते हैं।

LED बनाने का Business Idea देगा अच्छा मुनाफा

एलईडी बल्‍व को बनाने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त कई संस्थान ट्रेनिंग देते हैं। कंपनियां भी इसको लेकर अपनी शर्तों के आधार पर ट्रेनिंग देती हैं। इसकी ट्रेन‍िंग में प्रेक्‍ट‍िकल और थ्‍योरी दोनों की जानकारी दी जाती है। प्‍लांट में एक अच्‍छे एलईडी बल्‍व को तैयार करने में 40 से 50 रुपये की लागत आती है। बाजार में यह बल्‍व 80 से 100 रुपये में आसानी से बेचा जा सकता है। अगर आप एक द‍िन में 100 एलईडी बल्ब बेच लेते हैं तो आपको 4 से 5 हजार की इनकम हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: हर घर रौशनी फ़ैलाने का कारोबार है दमदार, सिर्फ 50 हजार की लागत से शुरू करें बिजनेस, जानें कैसे होगी मोटी कमाई

सरकार की तरफ से प्रोत्‍साहन के ल‍िए सब्‍स‍िडी भी दी जाती है। सब्‍स‍िडी म‍िलने के बाद आपको इसमें ज्‍यादा न‍िवेश करने की जरूरत नहीं होती है। आपको बस 50 हजार रुपये निवेश करने की जरूरत है। कम लागत में शुरू होने वाले इस ब‍िजनेस से आपको कमाई बंपर होगी। एलईडी का बिजनेस कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है। इसको बनाने में उपयोग होने वाला कच्चा माल आसानी से मिल जाता है। इस बिजनेस में कई मजदूर या मशीन लगाकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। कम निवेश में बढ़िया मुनाफा के लिए इस बिजनेस को जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: PhonePe Update: फोन पे ला सकता है अपना गेटवे, फिर बदल जाएगा ट्रांजेक्शन का तरीका, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story