Business Idea: आ गई मौज! बस एक बार करना होगा निवेश, आने वाले 10 सालों तक लाखों में खेलेंगे

 
Business Idea: आ गई मौज! बस एक बार करना होगा निवेश, आने वाले 10 सालों तक लाखों में खेलेंगे

Business Idea: अगर आपको हम वन टाइम इन्वेस्टमेंट वाला व्यापार बताए तो आपको कैसा लगेगा? अच्छा ही लगेगा क्योंकि एक बार निवेश करने के बाद बार-बार निवेश करने का झंझट ख़त्म हो जाएगा. लेकिन अगर आपको केवल एक बार निवेश करने के बाद सालों-साल तक लाखों रुपये मिलने लगे तो यक़ीनन आप झूम उठेंगे.

आमदनी अच्छी दिखाई दे तो पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी खेती की तरफ वापस लौट सकता है. कई लोग पढ़ने के बाद खेती कर-कर लाखों रुपये तक की आमदनी कर रहें है. खेती भी आपकी कमाई का एक बेहतरीन ज़रिया बन सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहें है खेती के उस क्षेत्र का व्यापार जिसमें आप बेहतरीन कमाई कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है.

WhatsApp Group Join Now

इन दिनों सहजन की खेती का बोलबाला है और इसका चलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. इसका मुख्य कारण यह भी है कि इनके अंदर लाभकारी गुण मौजूद है. सहजन की खेती आप बेहद आसान तरीक़े से कर सकते है. तो चलिए आपको बताते है की सहजन की कहती कैसे होती है. आपको बता दें की सहजन को ड्रमस्टिक भी कहते है.

सहजन की खेती केवल भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में परिचालित है और इसकी ख़ासियत यह है की इसकी खेती बंजर पड़ी ज़मीनों पर भी हो सकती है. मतलब की सहजन की खेती को उपजाऊ ज़मीन की ही ज़रूरत नहीं है. फ़िलीपिंस और श्रीलंका से लेकर दुनिया के कई देशों में सहजन की खेती की जाती है. सहजन की फसल की बुवाई आपको केवल एक बार करनी होती है.

इसके बाद आपको आने वाले चार सालों तक बुवाई करने की ज़रूरत नही पड़ेगी. सहजन के हर पौधे से क़रीब 40 से 50 किलो एक साल में निकलते है. इसकी फसल में रेशा आने से पहले ही तुड़ाई करने से बाज़ार में मांग बनी रहती है. इससे भी अधिक मात्रा में लाभ मिलता है. इसकी तुड़ाई बाज़ार में 1-2 महीने तक चलती रहती है. बाज़ार में काफी डिमांड में है सहजन.

इसकी खेती की अहम बात यह कि है की उन्हें बाढ़- बारिश से कोई नुक़सान नही है. सहजन की खेती के लिए आप एक एकड़ में क़रीब 1,200 पौधे लगा सकते है. सहजन के पौधे लगाने का खर्च क़रीब क़रीब 50,000 से 60,000 रुपये तक आएगा और इसके बदले में आप एक लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Business Idea: धांसू योजना! ऐसा बिज़नेस जिसमें केंद्र सरकार देगी Loan और साथ में पर्यावरण का भी होगा बचाव

यह भी देखें:Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story