Business Idea: हर सीजन में चलेगा नहीं दौड़ेगा ये बिजनेस! इतनी सी लागत लगाओ और भरपूर पैसा कमाओ

 
Business Idea: हर सीजन में चलेगा नहीं दौड़ेगा ये बिजनेस! इतनी सी लागत लगाओ और भरपूर पैसा कमाओ

Business Idea: कोरोना कॉल के बाद से आजकल के युवाओं का रुझान अब नौकरी के बजाय बिजनेस की तरफ ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि दूसरे का काम करने के बजाय लोग अब अपना काम करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं अगर बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसा आईडिया लेकर आए हैं, जिसकी मांग सर्दियों से लेकर गर्मियों और बरसात तक हर सीजन और हर घर में आएदिन पड़ती ही रहती है, इसलिए बिना फ्लोप होने वाला ये काम आपके घर में पैसों की भरमार कर सकता है तो चलिए जानते हैं...

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

इतनी आएगी लागत

जी हां, हम बात कर रहे हैं साबुन के बिजनेस की जो हर सीजन में चलता नहीं है बल्कि दौड़ता है. इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास 1000 स्‍क्‍वेयर फीट जगह होनी चाहिए या फिर आप किराए पर भी ले सकते हैं. फिर आपको साबुन बनाने के लिए कई तरह की मशीनों को लगाना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

जैसे एक्‍सट्रुडर मशीन, डाई, मिक्‍सचर मशीन कटिंग मशीन की आवश्‍यकता होगी. साथ ही रॉ मैटेरियल भी चाहिए होगा. इसके अलावा आपको काम करने के लिए अपनी इस फैक्ट्री के लिए कुछ वर्कर की भी आवश्यकता पड़ेगी. जिसमें आपका लगभग 7 लाख रुपये खर्च हो जाएगा फिर आप एक अच्‍छी यूनिट लगा सकते हैं. हालांकि पहले आपको साबुन की फैक्‍टरी चलाने के लिए लाइसेंस भी बनवाना पड़ेगा.

थोड़े समय बाद होगी लल्लनटॉप कमाई

बिजनेस की स्टार्टिंग में आपको थोड़ी हल्की कमाई होगी, क्‍योंकि आपको शुरुआत में बाजार में पैठ बनाने के लिए प्रोडक्‍ट पर मार्जिन कम रखना पड़ेगा. मगर फिर आमतौर पर शुरूआत में आपको अपने उत्‍पाद पर 15 फीसदी मार्जिन मिलेगा. अगर आपका उत्‍पादन और खपत ठीक रहती है तो साल में आप इस बिजनेस से करीबन 6 लाख रुपये की बचत कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: किसान ध्यान दें! खाली पड़े हैं खेत तो कर लें इस चकाचक चीज की खेती, होगी छप्परफाड़ कमाई

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story