Business Idea: अमूल के साथ करना चाहते हैं बिजनेस? निवेश करें इतना पैसा फिर होगी लाखों में कमाई

 
Business Idea: अमूल के साथ करना चाहते हैं बिजनेस? निवेश करें इतना पैसा फिर होगी लाखों में कमाई

Business Idea: दूध एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग लगभग हर घर में होता है। सुबह की चाय के लिए दूध जरूरी है और ये हर घर में बनती है। अगर आप 1 से 3 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं तो दूध का बिजनेस कर सकते हैं। इसे आप अगर Amul Brand के साथ करते हैं तो फायदा आपको डबल हो सकता है।

अमूल के साथ कैसे कर सकते हैं बिजनेस?

बिजनेस करके आपको लाखों का मुनाफा हो सकता है। आउटलेट खोलने के लिए 100 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए। इसे खोलने के लिए आपके पास कम से कम 2 से 4 लाख रुपये होने चाहिए। ये पैसे आउटलेट को अमूल के फॉर्मेट के अनुसार और दूसरे एक्विपमेंट लगाने पर खर्च होते हैं। फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी भी देनी होती है।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: अमूल के साथ करना चाहते हैं बिजनेस? निवेश करें इतना पैसा फिर होगी लाखों में कमाई

अमूल प्रिफर्ड आउटलेट के लिए आपको 2 लाख रुपये खर्च करने होते हैं। 25 हजार रुपये ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर अमूल लेता है। बाकी के पैसों से रेनोवेशन और इक्विपमेंट पर खर्च होता है। दूध के पैकेट पर 2.5 प्रतिशत का मार्जिन मिलता है। मिल्क प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत और आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत का मार्जिन पड़ता है। इस तरह से अमूल के प्रोडक्ट्स बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको अमूल पार्लर खोलना है तो 022-68526666 पर कॉल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: दो महीने में ये बिजनेस आपको देगा लाखों रूपए, जानें मोटी कमाई का आसान तरीका!

Tags

Share this story