Business Idea: नौकरी के साथ ही शुरू कर सकते हैं आप ये व्यापार, धड़ल्ले से आएगा पैसा ही पैसा!

 
Business Idea: नौकरी के साथ ही शुरू कर सकते हैं आप ये व्यापार, धड़ल्ले से आएगा पैसा ही पैसा!

Business Idea: बदलते जमाने में अब लोग नौकरी के साथ ही व्यापार करने का भी प्लान करते रहते हैं, इसलिए अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, हम आपके लिए एक ऐसा आईडिया लेकर आए हैं, जिसमें आप नौकरी के साथ ही खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई दोगुनी हो जाएगी और आपके पास पैसा ही पैसा रहेगा तो चलिए जानते हैैं इस नए व्यापार के बारे में...

ऐसे शुरू करें मधुमक्खी पालन का बिजनेस

हम बात कर रहे हैं मधुमक्खी पालन के व्यापार की जिसकी डिमांड हर समय रहती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने शहर या काउंटी क्लर्क के कार्यालय से कारोबार का लाइसेंस लेना पड़ेगा. इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप किसी पेशेवर मधुमक्खी पालक से मिलकर मधुमक्खियों के रखरखाव के बारे में जानकारी हासिल करें. फिर आपको मधुमक्खियों के लिए कॉलोनी तैयार करनी होगी.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद आपको पहली फसल के बाद अपने मधुमक्खी पालन के बिजनेस का आकलन कर सकते हैं. मधुमक्खियों और पित्ती के स्वास्थ्य की नियमित जांच करते रहें, ताकि उनमें किसी प्रकार की कोई बीमारी न लगे जिससे आपका शहद खराब न हो.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

होती है अच्छी खासी कमाई

बताते चलें कि आप मधुमक्खी पालन से शहद के अलावा और भी सारी चीजें तैयार कर सकते हैं. जैसे कि बीज़वैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग आदि चीजें हैं. इन सारे प्रोडक्ट्स की मार्केट में काफी डिमांड रहती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार आपको 85% तक सब्सिडी देती है. इससे आपको बिजनेस शुरू करने में काफ़ी मदद मिल जाती है. इतना ही नहीं शीशी वाला शहद आप एमआरपी से थोड़े कम में भी बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: किसान ध्यान दें! खाली पड़े हैं खेत तो कर लें इस चकाचक चीज की खेती, होगी छप्परफाड़ कमाई

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story