comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBusiness Idea: शुरू करें हर जगह यूज होने वाले इस प्रोडेक्ट का बिजनेस, हर महीने कमाई होगी लाखों में

Business Idea: शुरू करें हर जगह यूज होने वाले इस प्रोडेक्ट का बिजनेस, हर महीने कमाई होगी लाखों में

Published Date:

Business Idea: अक्सर कहा जाता है कि अपना काम सबसे अच्छा होता है. लेकिन लोगों के पास कभी अच्छे आइडिया की कमी होती है कभी पैसे की कमी होती है. इसलिए आज हम आपको बिजनेस आइडिया और उसके लिए पैसे आपको कहां से मिलेगा इस के बारे में आपको बताने वाले हैं.

देश में नैपकिन पेपर (Napkin Paper) की काफी खपत होती है. होटल, ढाबों, घरों, स्कूल-कॉलेजों, अस्पताल सभी जगह इनका इस्तेमाल होता है. इस कारण नैपकिन पेपर प्लांट लगाना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. दूर-दराज भटकने के बदले आप अपने आस-पास में ही इसकी सप्लाई कर लाखों रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि इसका प्लांट कैसे लगा सकते और इसके लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा.

ये है Business Idea

नैपकिन पेपर बनाने की मशीन 4-5 लाख रुपये या इससे अधिक में मिलती है. अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन खरीदते हैं, तो यह आपको 5 लाख रुपये तक में मिलेगी. यह मशीन हर घंटे 4-5 इंच वाले 100 से 500 पीस नैपकिन पेपर तैयार कर सकती है. आप अगर बड़े स्केल पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अधिक क्षमता वाली ऑटोमैटिक मशीन 10-11 लाख रुपये में मिलेगी. उसकी क्षमता प्रत्येक घंटे 2,500 रॉल बनाने की होती है.

Business Ideas

मुद्रा योजना से ले सकते लोन

अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लोन भी मिल सकता है. अगर आप इसके लिए 3.50 लाख रुपये जमा कर लेते हैं, तो आपको सरकारी मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के तहत लोन मिल सकता है. अगर आप मुद्रा योजना में लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको 3.10 लाख रुपये का टर्म लोन जबकि 5.30 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन मिल सकता है.

कितनी होगी कमाई?

अगर आप छोटा प्लांट लगाते हैं, तो 1 साल में 1.5 लाख किलो तक नैपकिन पेपर आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसे बाजार में 60-65 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेच सकते हैं. मशीन की लागत, रॉ मटीरियल्स, लोन की किश्त, मजदूरी आदि को निकालने के बाद भी आप पहले ही साल में आसानी से 10-12 लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: EPFO- सरकार इस दिन डालेगी ब्याज का पैसा,यहां जाने कैसे कर सकते हैं घर बैठे चेक

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: कार बुकिंग के नाम पर लोगों को ऐसे लगा रहे थे लाखों का चूना, अंतरराज्जीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नरेट साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय ने...

Hardik Pandya ने आग उगलती गेंद पर तोड़ा बल्लेबाज का डंडा, देखें ये तूफानी वीडियो

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या...

Hyundai की ये सबसे सस्ती SUV के फीचर्स देख हो जाएंगे दंग, कीमत में इतनी कम

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai...

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...