comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBusiness Idea: शुरू करें इस मसाले की खेती, चंद महीनों में ही कमा पाएंगे लाखों रुपये

Business Idea: शुरू करें इस मसाले की खेती, चंद महीनों में ही कमा पाएंगे लाखों रुपये

Published Date:

Business Idea: लहसुन की खेती सबसे ज्यादा मुनाफे देने वाली फसलों की गिनती में होती है। इसका इस्तेमाल कई सारे उत्पादों को बनाने में किया जाता है इसके अलावा लहसुन का सेवन स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। भारत में उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, हरियाणा, पंजाब और मध्‍य प्रदेश में बड़े पैमाने पर इसकी खेती की जाती है।

इस मिट्टी पर करें लहसून की खेती

लहसुन की खेती को दोमट या फिर चिकनी मिट्टी सबसे उपयुक्त है. इसकी बुवाई करने से पहले जांच लें कि खेत में नमी है कि नहीं. नमी नहीं होने पर खेत में एक बार पानी चला लें, जिससे जमीन में ठीक-ठाक नमी आ जाए. इसके बाद समलत क्यारियां बनाकर लहसुन के पौधे की रोपाई करना शुरू कर दें. इस दौरान खेत में जलनिकासी की व्यवस्था जरूर रखें. इसके अलावा समय-समय पर सिंचाई करते रहे।

कब करें लहसुन की खुदाई (Business Idea)

लहसुन की खुदाई कब करनी है इसका पता आप उसकी पत्तियों से लगा सकते हैं. पत्तियों का रंग पीला पड़ना शुरू हो जाए और वे गिरने लगे तो लहसुन की खुदाई करना शुरू कर दें. खुदाई पूरी होने के पश्चात् आप लहसुन को ऐसे स्थान पर रखें जहाँ धुप न आती हो इसके बाद कंदों से पत्तियों से अलग करने की प्रकिया अपनाएं।

लहसुन की खेती से बंपर कमाई

यदि हम एक बीघा जमीन पर लहसुन की खेती करते हैं तो आप 7-8 क्विन्टल लहसुन का उत्पादन कर सकते हैं। मंडियों में लहसुन की कीमतें उतरती चढ़ती रहती हैं। औसतन 100-120 रुपये इसका भाव बना रहता है। अगर मंडियों में लहसुन की कीमतें ठीक-ठाक बनी रहती हैं तो किसान एक बीघे की खेती में भी आराम से लाखों का मुनाफा हासिल कर सकता है।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...