Business Idea: अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मेडिकेटेड घी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कोरोन काल में इसी मांग काफी बढ़ी है। इस कारोबार को शुरू करने के लिए आप सरकार से लोन भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मेडिकेटेड घी बनाने के बिजनेस पर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसमें बिजनेस शुरू करने की लागत, खर्च और प्रॉफिट का अनुमान लगाया है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने मेडिकेटेड घी बनाने के कारोबार पर जो रिपोर्ट तैयार की है, उसके मुताबिक बिजनेस शुरू करने की कुल लागत 4.80 लाख रुपए है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार बिजनेस के लिए जमीन खुद की होनी चाहिए। 1000 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर 200000 रुपए का खर्च आएगा।

सालाना 40,000 किलोग्राम मेडिकेटेड घी का उत्पादन हो सकता है। इसकी कुल वैल्यू 1256200 रुपए हो सकती है। सौ फीसदी उत्पादन पर प्रोजेक्टेड सेल्स 1500000 रुपए होगी। इसमें से खर्चों को घटा दिया जाए तो 234800 रुपए की कमाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें-Business Idea: औषधीय गुण से भरपूर इस चीज की करें खेती, 10 गुना अधिक होगा मुनाफा, जानें कैसे बने मालामाल