Google Pay के जरिए घर बैठे ऐसे खरीदें और बेचें सोना, सर्राफा बाजार जाने की नहीं कोई जरूरत

 
Google Pay के जरिए घर बैठे ऐसे खरीदें और बेचें सोना, सर्राफा बाजार जाने की नहीं कोई जरूरत

डिजिटल दुनिया में अब लोग काफी सारे काम अपने घर बैठे ही ऑनलाइन निपटाकर अपने समय की बचत कर लेते हैं. लेकिन जब बात सोने खरीदने और बेचने (Online Buying and selling Gold) आती है तो हम सर्राफा बाजार जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं, इसलिए ही आज हम आपके लिए घर बैठे ऑनलाइन मोड में गूगल पे के जरिए सोना खरीदने और बेचने का मौका लेकर आए हैं, तो आइए जानते हैं...

गूगल पे के मुताबिक कोई भी ग्राहक अपने मोबाइल एप के जरिए 24 कैरेट सोना यानि 99.99 फीसदी शुद्ध (Gold) आसानी से खरीद सकते हैं. बता दें कि ग्राहकों का खरीदा सोना एमएमटीसी-पीएएमपी की ओर से चलाए जा रहे गोल्ड एक्युमुलेशन प्लान या GAP में सुरक्षित रखा जाएगा. जो कि गूगल पे के गोल्ड लॉकर में रखा आपको दिखेगा.

WhatsApp Group Join Now

घर बैठे ऐसे बेचें अपना गोल्ड

1. सबसे पहले आप गूगल पे एप खोलें और न्यू पर क्लिक करें.

2. फिर सर्च बार में Gold Locker लिखकर क्लिक करें

3. इसके बाद सेल (Sell) वाले ऑप्शन पर टैप कर सोने का भाव देखें.

4. फिर वजन के अनुसार सोना बेचने पर पैसे आपके खाते में आ जाएंगे.

ऐसे खरीदें ऑनलाइन सोना

1. सोना खरीदने के लिए गूगल पे पर जाकर न्यू बटन दबाएं.

2. फिर सर्च बार में Gold Locker लिखकर क्लिक करें.

3. इसके बाद Buy पर क्लिक करें.

4. फिर जितना सोना खरीदना है उतनी राशि लिखें.

5. अब चेक मार्क के बटन क्लिक करें.

6. पेमेंट होने के बाद आपको लॉकर में सोना दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें: ऑफर! मां वैष्णो देवी की मुहर वाले सिक्के पर मिल रहे 10 लाख रुपये, जानिए कहां बेचें

Tags

Share this story