{"vars":{"id": "109282:4689"}}

SBI के इस बिजनेस से जुड़कर कमाएं 90 हजार रुपए महीना, ऐसे करें अप्लाई

 

SBI ATM Franchise: देश का सबसे विश्वसनीय और बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको घर बैठे हजारों रुपए की कमाई का मौका देने जा रहा है. वह भी बैगर किसी रिस्क के,जबकि आप अमूमन देखते होंगे कोई बिजनेस ऐसा नहीं है जहां पर रिस्क ना हो. तो चलिए हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जो हर महीने घर बैठे 90 हजार रुपये कमाने का सुनहरा अवसर दे रहा है.तो आइये जानते हैं आपको कमाई देने वाली एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने का क्या है पूरी प्रकिया.

क्या है पात्रता

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 50 से 80 स्क्वायर फीट का स्पेस होना अनिवार्य है, जो अन्य एटीएम से 100 मीटर की दूरी पर फ्रंट एरिया में हो. उस जगह पर 24 घंटे पावर सप्‍लाई के साथ एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना भी आवश्यक है. एटीएम का स्थान भीड़भाड़ वाली जगह पर हो, जहां हर रोज करीब 300 ट्रांजेक्‍शन हो जाएं. इसके साथ ही वी-सैट के लिए सोसायटी या फिर अथॉरिटी की एनओसी होनी आवश्यक है.

Source- PixaBay

आपको इतना करना होगा निवेश

 टाटा इंडिकैश एटीएम के मामले सबसे पुरानी कंपनी है, जो एक एटीएम के लिए 2 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट मांगती है, जो कि रिफंडेबल है. इसके अलावा तीन लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में भी जमा करने होंगे. आपको कुल 5 लाख का निवेश करना होगा. एटीएम लगने पर प्रति कैश ट्रांजेक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये का लाभ मिलेगा. अगर आपके एटीएम में रोजाना 250 ट्रांजेक्शन (65 फीसदी कैश ट्रांजेक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजेक्शन) होने पर हर माह 45 हजार की कमाई होगी। इस तरह 500 ट्रांजेक्शन होने पर 90000 की मोटी कमाइ होगी.

कहां करें आवेदन

अगर आप भी एसबीआई के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. देश में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट India One ATM, Tata Indicash और Muthoot ATM के पास है. एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए आप india1atm.in/rent-your-space, www.indicash.co.in और www.muthootatm.com/suggest-atm.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : LIC का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 4 साल में बना देगा आपको करोड़पति, ये रही डिटेल