Canara Bank Share: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर में पैसा लगाएंगे तो निकल पड़ेगी लॉटरी

 
Canara Bank Share: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर में पैसा लगाएंगे तो निकल पड़ेगी लॉटरी

Canara Bank Share: शेयर मार्केट (Share Market) में राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल (Big Bull) के नाम से जाना जाता है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल केनरा बैंक (Canara Bank share) के शेयर पर अब आप ख़रीद सकते हैं. इस पीएसयू बैंकिंग स्टॉक (PSU Banking stock) की क़ीमतें आज क़रीब ₹230 प्रति शेयर के स्तर पर पहुँच गई है.

एक्स्पर्ट ने रखे अपने विचार

केनरा बैंक के शेयर चार्ट पैटर्न पर यह स्टॉक ब्रेकआउट (Stock Breakout) लेवल है. शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का ये शेयर 230 रुपये के स्तर पर ब्रेकआउट के कगार पर पहुँच गया है. एक्स्पर्ट्स के अनुसार यह 230 रुपये प्रति शेयर के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले दिनों में सरकारी बैंकिंग शेयरों में बड़ा उछाल आ आने की पूरी-पूरी संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

किस वजह से शेयरों में आ रही है तेज़ी

केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों पर बाजार दो कारणों से तेज है. पहला यह कि देश में सम्पूर्ण लॉक्डाउन नही लगा है. जिसके कारण ही सरकार अन्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है. हाल ही में वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट 2022 में बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की घोषणा की है, इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से इन्फ्रा प्लेयर से भारी उधार की मांग हो सकती है.

यह रखा है टारगरेट प्राइस

बोनांजा पोर्टफोलियो के एवीपी रिसर्च रोहित सिंगरे ने कहा कि केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर ₹230 प्रति शेयर के स्तर पर ब्रेकआउट दे सकते हैं. एक बार जब स्टॉक बंद होने के आधार पर ₹230 के स्तर से ऊपर ब्रेकआउट (BreakOut) देता है. तो इसे ₹220 प्रत्येक स्तर पर मजबूत समर्थन मिलेगा. ब्रेकआउट के बाद स्टॉक ₹250 से ₹270 के स्तर पर पहुंच सकता है.

यह भी पढ़े: Share Market: आज बाजार में दिखी रौनक, Ashok Leyland और SBI Card के शेयर में आया उछाल

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story