Car Loan: कम ब्याज दर और छोटी किस्त पर कैसे लें लोन, जानिए किसे करना होगा फोन

 
Car Loan: कम ब्याज दर और छोटी किस्त पर कैसे लें लोन, जानिए किसे करना होगा फोन

नौकरीपेशा करने वाले लोग अक्सर कार लेने की सोचते हैं लेकिन वह यह नहीं विचार करते हैं कि कम ब्याज दर पर लोन कैसे लिया जाए, जिससे हमें कम से कम ब्याज देना पड़े और आसानी से कार की किस्त भी पूरी हो जाए. आज हम आपको कुछ ऐसे पहलु बताएंगे जिन्हें जानकर आपका काफी कुछ फायदा हो सकता है. जी हां, कार को लोन पर लेने से पहले किन जरूरी चीजों का आपको ध्यान रखना होगा जो कि अभी के लिए ही नहीं भविष्य के लिए भी फायदेमंद होगा.

लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन से पहले सभी बैकों में बात पर कर के यह जान लें कि किस बैंक में सबसे कम ब्याज दर है और छोटी किस्त में आप आसानी से रुपये दे सकते हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लोन की अवधि कम हो जिससेे उस लोन को आपको बहुत ज्यादा लंबे सफर तक न ले जाना पड़े. कुछ दिनों तक रिसर्च कर लें उसके बाद जिस बैंक से बात हो जाए वहां जाकर उसका पूरा विवरण निकलवाएं.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, बैंक भी किसी को भी लोन देने से पहले यह चेक करती है कि आपके ऊपर पहले से ही तो कोई लोन नहीं है. यह सर्वे करने के बाद बैंक ग्राहक का क्रेडिट स्कोर चेक करती है जो कि 750 और उससे अधिक होना चाहिए. बैंक आपके क्रेडिट स्कोर का आकलन करने के लिए आपकी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करेगा. फिर उसी आधार पर आपको लोन दिया जाएगा. इसलिए हमेशा बैंको और अन्य फाइनेंस संस्थाओं के साथ अपना लेनदेन सही रखें.

दरअसल, बैंक ग्राहक की मासिक और सालाना आय देखने के बाद ही कार के लोन को एप्रूव करती है. वहीं ग्राहक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार के लिए उतना ही लोन लें जितनी आपका जरूरत हो. लोन की रकम और समय अवधि के आधार पर ही ईएमआई बनाई जाती है. उसमें ही ब्याज दर जोड़ी जाती है. इसलिए लोन लेते समय ब्याज के बारे में पूरा विवरण जरूर लें. क्योंकि ब्याज ही लोगों की मेहनत को बर्बाद कर देता है.

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बिल पेमेंट के ऑटो डेबिट में आएगी दिक्कत, ये बड़ी वजह आई सामने

Tags

Share this story