Business Idea: शुरू करें कभी ना फेल होने वाला ये धमाकेदार बिजनेस, कमाई होगी लाखों में

 
Business Idea: शुरू करें कभी ना फेल होने वाला ये धमाकेदार बिजनेस, कमाई होगी लाखों में

Business Idea: सरकार का सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का फैसला आपके लिए लाखों रुपये की कमाई का जरिया भी बन सकता है। बता दें कि इन दिनों छोटे- छोटे सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी के कारण कार्टन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस समय अगर कोई कारोबार शुरू करना चाहता है तो उसके लिए कार्टन का बिजनेस (Business Idea) एकदम सही ऑप्शन है।

शुरू करने से पहले लें पूरी जानकारी

आप चाहें तो इसे बिजनेस में कदम रखने से पहले इसके बारे में पढ़ाई भी कर सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ पैकेजिंग से कोर्स करके इस बिजनेस से जुड़ी जरूरी चीजों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह इंस्टीट्युट तीन महीने से दो साल तक के कोर्स ऑफर करता है।

WhatsApp Group Join Now

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत (Business Idea)

गत्ते का कार्टन बनाने के लिए मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। आप जितनी बेहतरीन क्वालिटी के क्राफ्ट पेपर का इस्तेमाल करेंगे। आपके कार्टन की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी।इसके अलावा आपको सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर, शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन,  एसेंट्रिक स्लॉट जैसी मशीनों की भी जरूरत पड़ेगी।

Business Idea: शुरू करें कभी ना फेल होने वाला ये धमाकेदार बिजनेस, कमाई होगी लाखों में
credit- pixabay

मिल सकता है लोन

भारत में किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए उपयुक्त व्यापार रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है. आप यह बिजनेस शुरू करने के लिए MSME रजिस्ट्रेशन या उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे आपको सरकारी मदद मिल सकती है. आपको मुद्रा योजना के तहत आसान ब्याज दर पर सरकारी बैंकों से लोन मिल सकता है.

कितनी आएगी लागत

अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन के साथ बड़े पैमाने पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको करीब 20 लाख रुपये खर्च करने होंगे। फुली-ऑटोमैटिक मशीन खरीदने पर आपको 50 लाख रूपये खर्च करने पड़ेगे।

इतनी होगी कमाई (Business Idea)

इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा है दूसरी ओर, डिमांड भी लगातार बनी रहती है। अगर आप अच्छे क्लाइंट्स के साथ एग्रीमेंट कर लेते हैं तो हर महीने आप आसानी से पांच से छह लाख रूपये की कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Stationery Business Idea- नौकरी से हैं परेशान तो शुरू करें ये बिजनेस,होगी लाखों की कमाई

Tags

Share this story