Cash Limit for Home: कहीं आपके घर पर तो नहीं रखा इतना कैश ? जांच एजेंसी बोल देगी धावा तो पड़ जाएंगे मुश्किल में, जानें टैक्स के नियम

 
Cash Limit for Home: कहीं आपके घर पर तो नहीं रखा इतना कैश ? जांच एजेंसी बोल देगी धावा तो पड़ जाएंगे मुश्किल में, जानें टैक्स के नियम

Cash Limit Rule: हमारे देश में  वित्तीय स्थितियों को व्यवस्थित करने के लिए नीति बनी है। देश में टैक्स चोरी या काले धन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए कैश पजेशन और ट्रांजैक्शन पर बहुत से नियम है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि घर पर कितना कैश रख सकते हैं?  इसपर भी कोई लिमिट होती है?  इन्हीं सवालों के जानिए जवाब।

घर पर कैश रखना दो चीजों पर निर्भर

आपकी आर्थिक क्षमता और आपकी लेन-देन करने की आदत अगर आप घर पर बड़ी रकम कैश में रखते हैं तो आपको यहां बता दें कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप घर पर एक लिमिट में ही कैश रख सकते हैं।

आपको कोई भी नियम एक लिमिट के अंदर ही कैश रखने को बाध्य नहीं करता. अगर आप सक्षम हैं तो आप जितना चाहे उतना कैश घर पर रख सकते हैं।  

WhatsApp Group Join Now

ये नियम रखें याद

बस एक नियम जो याद रखना है वो ये है कि आपके पास एक-एक पाई का हिसाब होना चाहिए कि आपकी कमाई का स्रोत क्या है और आपने टैक्स चुकाया है या नहीं। इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक, आप घर पर किसी भी अमाउंट में कैश रख सकते हैं. बस अगर किसी भी वजह से जांच एजेंसी के पकड़ में आते हैं तो आपको इसका सोर्स प्रूव करना होगा. साथ ही आईटीआर डेक्लेरेशन भी दिखाना होगा. अगर आप ये नहीं कर पाते हैं तो आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. वहीं कुल बरामद अमाउंट का 137% जुर्माना लगाया जा सकता है।

कैश लेन-देन पर होती है लिमिट

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नियम के अनुसार, एक बार में 50,000 रुपये से ऊपर के कैश डिपॉजिट या विदड्रॉल पर आपको पैन कार्ड दिखाना होता है। एक साल में 20 लाख से ज्यादा कैश डिपॉजिट करता है तो उसे पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा. नहीं दिखाने पर 20 लाख तक का जुर्माना लग सकता है।
  • 2 करोड़ से ज्यादा कैश बैंक से निकालने पर टीडीएस भरना होगा.
  • साल में 20 लाख से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर जुर्माना लग सकता है. 30 लाख से ज्यादा की कैश प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर जांच बैठ सकती है.
  • कुछ भी खरीदने के लिए 2 लाख से ज्यादा कैश में पेमेंट नहीं कर सकते. करना है तो यहां भी पैन और आधार दिखाना होगा.
  • क्रेडिट-डेबिट कार्ड से एक बार में 1 लाख रुपये से ऊपर का ट्रांजैक्शन करने पर जांच हो सकती है.
  • किसी रिश्तेदार से एक दिन में 2 लाख से ज्यादा का अमाउंट कैश के जरिए नहीं ले सकते है, ये काम फिर बैंक से करना होगा. आप किसी और से 20 हजार से ऊपर कैश में लोन भी नहीं सकते.
  • आप 2,000 से ज्यादा डोनेशन भी कैश में नहीं कर सकते.

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story