सावधान: SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट,इतने घंटे बंद रहेगी बैंक की ये सर्विसेज

 
सावधान: SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट,इतने घंटे बंद रहेगी बैंक की ये सर्विसेज

SBI: अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक state bank of india के ग्राहक हैं तो ये खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए. बता दें बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को एक अलर्ट मैसेज जारी किया है. इस मैसेज में बताया गया है कि आज यानी 9 जून को रात 11:30 बजे के बाद कुछ घंटों के लिए कई सर्विसेज ठप रहेंगी.

ये है कारण

बैंक ने टेक्नोलॉजी अपग्रेड का हवाला देते हुए बताया है कि देर रात 2 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। मतलब ये कि रात में 11:30 बजे से 2 बजे तक आपको परेशानी हो सकती है.

सावधान: SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट,इतने घंटे बंद रहेगी बैंक की ये सर्विसेज

किन सर्विसेज में होगी दिक्कत: बैंक के मुताबिक योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई की सर्विसेज ठप रहेंगी. कहने का मतलब ये है कि इस दौरान आप योनो ऐप से यूपीआई आदि के काम नहीं कर सकेंगे. बीते 4 जून को भी इसी तरह बैंक ने कुछ घंटों के लिए टेक्नोलॉजी अपग्रेड किया था. इस दौरान योनो, यूपीआई समेत कई सुविधाएं बंद रही थीं. आपको बता दें कि अकसर बैंक सुरक्षा और बेहतर सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी अपग्रेड करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Indian Railways : 10 जून से इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट, ये रही पूरी लिस्ट

Tags

Share this story