CCS: किसानों के लिए सरकार ने शुरू की कार्बन फाइनेंस योजना, लाखों रुपए की होगी कमाई, जानें

 
CCS: किसानों के लिए सरकार ने शुरू की कार्बन फाइनेंस योजना, लाखों रुपए की होगी कमाई, जानें

CCS: आजकल पूरे विश्व में पर्यावरण पर संकट गहराता जा रहा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है.लेकिन फिर भी भारत में किसानों का पर्यावरण का सबसे बड़ा प्रेमी और रक्षक होने के कारण एक उम्मीद है कि भारत पर्यावरण संकट का मुकाबला कर पाएगा. इसी क्रम में किसानों को पर्यावरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने एक नई स्कीम कार्बन फाइनेंस योजना (Carbon credit scheme) को शुरू किया है. इस योजना के तहत किसानों को खेतों में पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए हर वर्ष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. आइए हम आपको कार्बन फाइनेंस योजना से जुड़ी जानकारी विस्तार से बताते हैं.

क्या है कार्बन क्रेडिट

कार्बन क्रेडिट किसी देश द्वारा अपने पर्यावरण परिवेश में हानिकारक गैसों की उत्सर्जन क्षमता को कम करने पर उसे विश्व सम्मेलन से मिलता है. कार्बन क्रेडिट को एक प्रकार से वन द्वारा संजोए कार्बन की बिक्री से प्राप्त कीमत कहा जा सकता है.

CCS

CCS: किसानों के लिए सरकार ने शुरू की कार्बन फाइनेंस योजना, लाखों रुपए की होगी कमाई, जानें
Source-pixabay

ऐसे मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को द इनर्जी एंड रिर्सोसेज इंस्टीट्यूट (टेरी) से समन्वय स्थापित करके अपने पौधे का पंजीयन कराना होगा. इसके तहत उन्हें अधिक से अधिक यूकेलिप्टस, पापुलर, मेलिया, डुबिया व शीशम के पौधे रोपने होंगे.

WhatsApp Group Join Now

इस योजना के तहत किसानों द्वारा कृषि वानिकी में किए गए पौधरोपण से कार्बन क्रेडिट खरीदने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए किसानों को उनके द्वारा लगाए गए प्रत्येक पेड़ के लिए 250 से 350 रुपये प्राप्त होंगे.

क्या है पात्रता

कार्बन क्रेडिट का यह लाभ उन किसानों को मिल सकेगा, जिन्होंने कम से कम 25 या उससे अधिक पेड़ वर्ष 2018, 2019, 2020 और 2021 में लगाए हों. ये पौधे हरे-भरे और स्वस्थ होने चाहिए.

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को नाम, पता, बैंक एकाउंट का विवरण आईएफएससी कोड सहित, आधार नंबर, कृषि वानिकी का क्षेत्रफल, भूमि की खसरा खतौनी, मोबाइल नंबर समेत किसान का पूरा विवरण वन विभाग को उपलब्ध कराना होगा.
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : खुशखबरी: प्रगतिशील किसानों को लाखों रुपए के पुरस्कार दे रही है सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Tags

Share this story