Subsidy On Fertilisers: सरकार ने किसानों को दिया एक और बड़ा तोहफा, मिलेगी उर्वरकों पर 51,875 सब्सिडी

 
Subsidy On Fertilisers: सरकार ने किसानों को दिया एक और बड़ा तोहफा, मिलेगी उर्वरकों पर 51,875 सब्सिडी

Subsidy On Fertilisers: रकार ने फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरक पर पोषक तत्व आधारित नई दरों को मंजूरी दे दी है।  वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही या रबी सत्र में किसानों को फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों के लिए 51,875 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।  सरकार ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2022-23 रबी सत्र में पीएंडके उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दी

अतंराष्ट्रीय कीमतों में हुई वृद्धि को वहन कर रही सरकाररबी-2022 (01 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक) की फसल के लिए जारी इस सब्सिडी पर केंद्र सरकार को 51,875 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। सभी फॉस्फेट और पोटास उर्वरक रियायती/किफायती कीमतों पर मिलने से किसानों को काफी सहायता होगी. बता दें कि उर्वरकों और कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हुए इजाफे को केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

पहली छमाही में दी गई थी 60939.23 रुपये की

सरकार किसानों को रियायती मूल्य पर फॉस्फेट और पोटास उर्वरकों के लिए यूरिया और 25 ग्रेड उर्वरक उपलब्ध करा रही है. फॉस्फेट और पोटास उर्वरकों पर सब्सिडी देने की प्रकिया 01 अप्रैल 2010 से जारी है. इसके तरहत उर्वरक कंपनियों को स्वीकृत दरों के अनुसार सब्सिडी जारी की जाएगी, ताकि वे किसानों को सस्ती कीमतों पर उर्वरक उपलब्ध करा सकें. बता दें कि इस साल की पहली छमाही में भी केंद्र सरकार ने फॉस्फोटिक और पोटासिक खाद पर 60939.23 रुपये की सब्सिडी दी थी।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

Tags

Share this story