Chess Olympiad-2022: चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन,जानिए क्या रहा नतीजा

 
Chess Olympiad-2022: चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन,जानिए क्या रहा नतीजा

Chess Olympiad-2022: फिडे चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।आपको बता दें कि फिडे चेस ओलंपियाड का आयोजन मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से 9 अगस्त तक चला। भारत बी टीम को ओपन वर्ग में ब्रॉन्ज मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी कांस्य जीता। मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान में कहा कि इन दोनों टीमों ने देश का गौरव बढ़ाया है।

ये कहा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को भारत बी और भारत ए महिला टीमों को 44वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad-2022) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर 1-1 करोड़ रुपये का चेक दिया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टालिन ने भारत बी (ओपन वर्ग) और भारत ए महिला टीम को कलाईवानार अरांगम में चेक सौंपे। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्य सचिव वी इराई अंबु, राज्य खेल मंत्री शिवा वी मेयानाथन और अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
html

Chess Olympiad-2022 के लिए प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शतरंज ओलंपियाड का ‘उत्कृष्ट’ मेजबान होने के लिए बुधवार को तमिलनाडु के लोगों और सरकार की सराहना की. उन्होंने भारतीय टीमों को उनके वर्ग में ब्रॉन्ज पदक जीतने के लिए बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु की जनता और सरकार 44वें शतरंज ओलंपियाड के उत्कृष्ट मेजबान रहे हैं. मैं दुनिया का स्वागत करने और हमारी शानदार संस्कृति और मेहमाननवाजी का प्रदर्शन करने के लिए उनकी सराहना करना चाहता हूं.’

ये भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022 में 61 मेडल्स पर थमा भारत का अभियान, अचंता और सात्विक-चिराग ने जीता गोल्ड, जानें किसको मिला कौनसा मेडल

Tags

Share this story