{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Business Idea: गर्मी के सीजन में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 40 हजार तक कमाई

 

Business Idea: गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है ऐसे में गर्मी का मौसम आने पर अगर आप किसी व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि Garmi Me Konsa Business Shuru Kare जिसमें लागत कम से कम खर्च हो और मुनाफा अच्छा मिल सके आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिजनेस आइडिया कि जो गर्मियों के दिनों में आपकी टेंशन को दूर करके आपके दिमाग और जेब को ठंडक पहुंचाएगा। ये बिजनेस है नारियल पानी का बिजनेस।आइए अब हम आपको बताते हैं कि आपको ये बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना होगा?

क्षेत्र का चुनाव (Business Idea)

इस काम को शुरू करने के लिए क्षेत्र का चुनाव करना जरूरी है।दुकान की जगह आप इस काम को ठेला लगाकर भी कर सकते हैं। लेकिन दुकान या ठेला लगाने के लिए भीड़ वाली जगह का ही चुनाव करें। गर्मियों के दिनों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या सड़क किनारे कोई दुकान या ठेला लगा सकते हैं।

बैठने की जगह

अगर संभव हो तो लोगों के बैठने के लिए जगह की व्यवस्था करें,कुछ कुर्सियों का इंतेजाम करें। पंखें या कूलर का प्रबंध हो जाए तो और बेहतर है। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा कि लोग अधिक समय तक आपकी दुकान पर रुकेंगे। बिजनेस का एक साइकोलॉजिकल फंडा है कि भीड़ को देखकर भीड़ आती है।

लागत और मुनाफा (Business Idea)

इस काम में विशेष लागत की जरूरत नहीं पड़ती है।मुख्य पैसा नारियल खरीदने पर ही खर्च होता है। इसके अलावा आपको एक ठेले की जरूरत पड़ेगी, वहीं अगर आप कोई दुकान खोलना चाहते हैं, तो किराया आपके स्थानीय रेट अनुसार लगेगा।एक औसत अनुमान लगाया जाए, तो आप 15 हजार से कम की लागत में इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। अगर बात करें मुनाफे की तो आपको बता दें कि इस काम में मुनाफा मेहनत पर निर्भर करता है। फिर भी एक अनुमान लगाया जाए, तो आप महीने में 35-40 हजार रूपए कमा ही लेंगें।

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?