Petrol, Diesel Price: लगातार चौथे दिन तेल के दामों में दिखी वृद्धि, जानें नया रेट

 
Petrol, Diesel Price: लगातार चौथे दिन तेल के दामों में दिखी वृद्धि, जानें नया रेट

लगातार चौथे दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढो़तरी देखने को मिली है. शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जबकि डीजल भी 31 पैसे ऊपर उठकर 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

मुंबई में पेट्रोल का भाव 27 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिला है. दाम बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल का भाव 97.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 88.82 रुपये प्रति लीटर तक पर पहुंच गया है.

देखिये 4 दिन में कितना महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

तीन दिन में हुई बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 88 पैसे तक महंगा हो गया. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी, वहीं बुधवार को इसके दाम 19 पैसे बढ़े, गुरुवार को 25 पैसे और आज 28 पैसे का इजाफा किया गया. ऐसे ही अगर डीजल की बात की जाए तो तीन दिन में ये 1 रुपये महंगा हो गया.

WhatsApp Group Join Now

बतादें इस महीने से पहले तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक दाम में बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली थी. मार्च-अप्रैल महीने के दौरान चार दिन तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली थी. कमी के कारण डीजल 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. अब लगातार चार दिनों से बढ़ोतरी के कारण डीजल एक रुपया प्रति लीटर महंगा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Swiggy के कर्मचारी अब हफ्ते में चार दिन करेंगे काम, ले सकते हैं एडवांस सैलरी

Tags

Share this story