Credit Card: क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लगने वाला है झटका, नए साल में बदल जाएंगे नियम, जानिए डिटेल

 
Credit Card: क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लगने वाला है झटका, नए साल में बदल जाएंगे नियम, जानिए डिटेल

Credit Card: भारतीय स्टेट बैंक की कार्ड और पेमेंट सर्विस विंग एसबीआई कार्ड  ने सिंपलीक्लिक कार्डधारकों के लिए 2 नियमों में बदलाव किया है। अगर आप एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड  के यूजर्स हैं तो आपको अगले महीने झटका लगने वाला है।

बदलाव 6 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगे

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के मुताबिक, बदलाव 6 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगे. नए नियम वाउचर और रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडेम्पशन को लेकर है. बैंक ने कहा कि सिंपलीक्लिक कार्डधारक जिन्हें क्लियरट्रिप वाउचर जारी किया जाता है, उन्हें इसे सिंगल ट्रांजैक्शन में रिडीम करना होगा।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

1 जनवरी से अमेजन पर किए गए खर्च पर मिलेंगे 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स


दूसरे बदलाव को लेकर बैंक ने कहा कि Amazon.in पर सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियम भी बदल जाएंगे. नए नियम के अनुसार, इस कार्ड के जरिए 1 जनवरी, 2023 से Amazon.in पर किए गए खर्च पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स के बजाय 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. हालांकि, Apollo24X7, BookMyShow, Cleartrip, Eazydiner, Lenskart और Netmeds पर खर्च करने पर कार्ड पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड के माइल स्टोन बेनिफिट

कार्ड के जरिए एक साल में 1 लाख खर्च करने पर Cleartrip का 2000 ई-वाउचर मिलता है.
 कार्ड के जरिए एक साल में 2 लाख खर्च करने पर Cleartrip का 2000 ई-वाउचर मिलता है।

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज (पहले की तरह)


इस कार्ड की रिन्यूअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 1 लाख रुपये स्पेंड करने पर रिन्यूअल फी रिवर्स कर दी जाएगी।इस कार्ड की एनुअल फी (वन टाइम) 499 रुपये है।

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: सर्दियों में घूम आइए शिमला और मनाली, IRCTC का टूर पैकेज आया है सिर्फ आपके लिए

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story