comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसCredit Card Usage Charge:आपकी मेहनत की कमाई को लूट रहा है क्रेडिट कार्ड,आपकी जानकारी के बिना कटते रहते हैं ये चार्ज

Credit Card Usage Charge:आपकी मेहनत की कमाई को लूट रहा है क्रेडिट कार्ड,आपकी जानकारी के बिना कटते रहते हैं ये चार्ज

Published Date:

Credit Card Usage Charge: आज कल हर किसी के पास कोई ना कोई क्रेडिट कार्ड होता है। लेकिन क्या आपको पता है ये आपका बैंक अकाउंट खाली देगा। दरअसल, बैंकों के लिए क्रेडिट कार्ड एक ऐसा प्रोडक्ट है जो उन्हें कम समय में लोन से भी ज्यादा कमाई करके देता है। क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की जेब से पैसे बैंकों को जाते रहते हैं और लोग इस ओर ध्यान भी नहीं देते। जानते हैं कैसे

जानते हैं कैसे चार्ज कटता है

यूसेज चार्ज (Credit Card Usage Charge)

कई बैंक दावा करती हैं कि उनके क्रेडिट कार्ड पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता। यानी जितना पैसा आपने इस्तेमाल किया है वो एक तय समय में चुकाने पर चार्ज नहीं लगता। ये बात तो सही है पर यूसेज चार्ज के नाम पर कई बैंक अच्छी फीस वसूल लेती हैं। शुरुआत में कस्टमर्स से कहा जाता है कि क्रेडिट कार्ड बिलकुल फ्री है, शुरुआत में ऐसा होता भी है। लेकिन सालभर बाद कई बैंक यूसेज चार्ज काटने लगती हैं।

मिनिमम ड्यू चार्ज (Credit Card Minimum Due Charge)

अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड से बड़ी राशि का इस्तेमाल करने के बाद उसे टुकड़ों में चुकाना पसंद करते हैं लेकिन वे उस अमाउंट की ईएमआई बनाना या तो भूल जाते हैं या उन्हें ईएमआई बनाने का ऑफर ही नहीं मिलता। ऐसे में रास्ता बचता है मिनिमम अमाउंट पे करने का, जिससे आपका क्रेडिट कार्ड चलता रहे। लेकिन इस मिनिमम ड्यू के बड़े नुकसान हैं, जो सामने नहीं बताए जाते। मिनिमम ड्यू पे करने पर बाकी बचे अमाउंट पर जबर्दस्त इंटरेस्ट और बाकी चार्ज लगते हैं। इन चार्ज के ऊपर जीएसटी भी लगाया जाता है।

लेट फीस (Credit Card Late Fees)

अगर आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने से चूक जाते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड पर लेट फीस लगाई जाती है। ये लेट फीस भी यूसेज चार्ज और मिनिमम ड्यू चार्ज की तरह आपको तबतक पता नहीं चलती जबतक आप क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट नहीं खोलकर देखते। लेट फीस कम से कम 500 रु होती है जिसपर जीएसटी अतिरिक्त लगाया जाता है। यूसेज चार्ज हो, मिनिमम ड्यू चार्ज या लेट फीस ये सभी चार्ज कटने पर आपको कोई मैसेज नहीं आता है। क्रेडिट कार्ड में डेबिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन के साथ-साथ  केवल बिल ड्यू की जानकारी ही एसएमएस के माध्यम से आती है। इसलिए अतिरिक्त चार्जों से बचने के लिए हमेशा क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट अच्छी तरह से पढ़ें, ये सभी जानकारी क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तों में साफ लिखी होती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bajaj Fan Heaters: अब चुटकियों में क्विक हीटिंग फीचर से गर्म हो जाएगा आपका रूम, जानें कीमत

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...