Credit Card: क्रेडिट कार्ड से फायदे के चक्कर में कैसे हो सकते हैं आप कंगाल, और बैंक कैसे होती हैं मालामाल, जरूर जानें

 
Credit Card: क्रेडिट कार्ड से फायदे के चक्कर में कैसे हो सकते हैं आप कंगाल, और बैंक कैसे होती हैं मालामाल, जरूर जानें

Credit Card: आजकल Credit Card बनवाना बड़ा आसान है. क्योंकि आप देखते होंगे कि सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, हॉस्पिटल,बाजार, स्टेशन, स्टैंड आदि पर आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करने वाले बैंक के लोग मिल ही जाएंगे.आप भी उनके लुभावने ऑफर के चक्कर में आकार क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं. जिसके बाद लोगों को कॉलिंग कर कहा जाता है कि आपको यह सुविधा मिलेगी, ये छूट मिलेगी इत्यादि। पर इसके पीछे कुछ और ही कहानी छिपी होती है.

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से खरीदारी करना आजकल चलन हो गया है. कई कंपनियां तो क्रेडिट कार्ड के साथ हेडफोन या स्मार्टवॉच जैसे गिफ्ट तक दे रही हैं. सवाल ये है कि आखिर कंपनियों का इससे क्या फायदा हो रहा है? इससे भी जरूरी ये समझना है कि आखिर इससे आपको कितना फायदा हो रहा है? फायदा हो भी रहा है या नहीं? कहीं क्रेडिट कार्ड आपको डेट ट्रैप में तो नहीं फंसा रहे?

WhatsApp Group Join Now

कई बार हालात ऐसे होते हैं कि हम चाहकर भी क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर नहीं कर पाते हैं. अगर आप किसी भी वजह से क्रेडिट कार्ड के कर्ज में फंस गए हैं. डेट ट्रैप (Date Trap) यानी कर्ज का जाल, जो उन लोगों को फांसता है जिन्हें चादर से ज्यादा पैर फैलाना अच्छा लगता है.

ऐसे में जब क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई में प्रोडक्ट खरीदने की बात आती है तो अक्सर लोग सिर्फ एक महीने की ईएमआई देखते हुए सामान खरीद लते हैं. इस तरह वह कई सारे प्रोडक्ट ईएमआई पर खरीद लेते हैं और देखते ही देखते हर महीने कई सारे प्रोडक्ट की ईएमआई साथ मिलकर सैलरी का एक बड़ा हिस्सा खाना शुरू कर देती हैं.

Credit Card: क्रेडिट कार्ड से फायदे के चक्कर में कैसे हो सकते हैं आप कंगाल, और बैंक कैसे होती हैं मालामाल, जरूर जानें
Image Credit: Pixabay

आपने मानो जनवरी के महीने में 60 हजार रुपये का एक मोबाइल 12 महीनों की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा. जिसका आपको हर महीने सिर्फ 5 हजार रुपये ही चुकाने हैं. अगले महीने आपने 30 हजार का एक फ्रिज भी नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद लिया, जिसकी किस्त बनती है 2,500 रुपये. अगला महीना यानी मार्च में होली के मौके पर आपने घर के करीब 1 लाख के फर्नीचर भी ईएमआई पर खरीद लिए. यानी आपकी ईएमआई करीब 8333 रुपये की पड़ेगी. जिसका मतलब आपकी जेब पर बोझ बढ़ जाएगा.

ऐसा करने से आपकी सैलरी से और भी अधिक पैसे कटने लगेंगे. वहीं घर का किराया, बच्चे के स्कूल की फीस, आपके ऑफिस आने जाने के लिए पेट्रोल, दूध, सब्जी, राशन, मोबाइल बिल, बिजली बिल इन सब चीजों के लिए आपको हर महीने पैसे खर्च करने ही होंगे. आपको पता भी नहीं चलेगा और आप बिना कोई ब्याज चुकाए भी डेट ट्रैप में फंस जाएंगे. इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय विवेक से काम लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Credit Card: इन 4 बातों का रखेंगे हमेशा ध्यान, तो क्रेडिट कार्ड के कर्ज से मिल जाएगा छुटकारा

Tags

Share this story